ETV Bharat / international

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस को 45 दिन में ही पद से देना पड़ा इस्तीफा

author img

By

Published : Oct 20, 2022, 6:11 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 9:32 PM IST

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस (UK PM Liz Truss resigns) ने केवल 45 दिन में पद से इस्तीफा दे दिया. लिज ट्रस के इस्तीफा के साथ ब्रिटेन में सियासी संकट गहरा गया है. इसके पहले टोरी पार्टी के जॉर्ज कैनिंग 1827 में 119 दिन तक प्रधानमंत्री पद पर रहे थे.

UK PM Liz Truss resigns
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस

लंदन : ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस (UK PM Liz Truss resigns) ने कंजरवेटिव पार्टी में अपने नेतृत्व के खिलाफ खुली बगावत के बाद गुरुवार को पार्टी नेता के पद से इस्तीफा दे दिया. ट्रस ने कहा कि वह पिछले महीने उन्हें मिले जनादेश का पालन नहीं कर पा रहीं और इस तरह केवल 45 दिन में लंदन स्थित 10 डाउनिंग स्ट्रीट में उनका कार्यकाल समाप्त हो गया. इसके पहले टोरी पार्टी के जॉर्ज कैनिंग 1827 में 119 दिन तक प्रधानमंत्री पद पर रहे थे.

निवर्तमान प्रधानमंत्री ट्रस (47) टोरी पार्टी द्वारा उनके उत्तराधिकारी का चुनाव होने तक कामकाज देखती रहेंगी. कंजरवेटिव पार्टी के नेता का चुनाव अगले सप्ताह तक पूरा किया जा सकता है. ट्रस के साथ चुनाव में उनके प्रतिद्वंद्वी रहे ऋषि सुनक को अब प्रधानमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है लेकिन आपस में बंटी हुई टोरी पार्टी में अभी तक इस लिहाज से आम सहमति नहीं बनी है. विपक्षी लेबर पार्टी ने तत्काल आम चुनाव कराने की अपनी मांग दोहराई है.

  • #WATCH | Liz Truss resigns as the Prime Minister of the United Kingdom

    I am resigning as the leader of the Conservative party. I will remain as Prime Minister until a successor has been chosen: Liz Truss

    (Source: Reuters) pic.twitter.com/nR2t0yOP30

    — ANI (@ANI) October 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बताया जाता है कि पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी दौड़ में शामिल होने पर विचार कर रहे हैं. इस मुकाबले में पिछली बार उम्मीदवार रहे पेनी मॉरडॉट और सुएला ब्रेवरमैन तथा रक्षा मंत्री बेन बालेस के भी नाम माने जा रहे हैं. 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर अपने संक्षिप्त बयान में ट्रस ने कहा, 'मैं मानती हूं कि मैं हालात को देखते हुए उस जनादेश का पालन नहीं कर सकी जिस पर कंजरवेटिव पार्टी ने मुझे चुना था.' ट्रस ने कहा कि उन्होंने महाराजा चार्ल्स तृतीय को अपने इस्तीफे के बारे में बताया है और टोरी नेतृत्व चुनाव के प्रभारी 1922 समिति के अध्यक्ष सर ग्राहम ब्रेडी से भी मुलाकात की है. ब्रेडी ने कहा है कि अगले शुक्रवार तक टोरी पार्टी के नये नेता का चुनाव हो जाना चाहिए.

ट्रस ने कहा, 'हम इस बात के लिए सहमत हो गये हैं कि अगले सप्ताह तक नेतृत्व का चुनाव पूरा किया जाना है. इससे सुनिश्चित होगा कि हम अपनी वित्तीय योजनाओं को पूरा करने के मार्ग पर चलें और अपने देश की आर्थिक स्थिरता एवं राष्ट्रीय सुरक्षा को बनाकर रखें. मैं तब तक प्रधानमंत्री रहूंगी जब तक उत्तराधिकारी का चुनाव नहीं हो जाता.' अपने पति के साथ 10 डाउनिंग स्ट्रीट से बाहर आईं ट्रस ने कहा कि उन्होंने अत्यधिक अस्थिरता के दौर में पद संभाला था लेकिन अंतत: उन्होंने माना कि वह अपने आर्थिक एजेंडा को पूरा करने के मिशन में विफल रहीं.

ट्रस ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री थीं : ट्रस ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बनी थीं. उनसे पहले मारग्रेट थेचर और थेरेसा मे इस पद पर रह चुकी हैं. ट्रस ब्रिटेन के इतिहास में सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री रहीं. इससे पहले 1827 में जॉर्ज कानिंग 119 दिन तक पद पर रहे थे. प्रधानमंत्री रहते हुए उनकी मृत्यु हो गयी थी. सुनक को कंजरवेटिव पार्टी के नेता की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है लेकिन पार्टी के अंदर खींचतान की वजह से तस्वीर अभी साफ नहीं है.

पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के करीबी लोगों का कहना है कि 2019 के आम चुनाव में उन्हें मिले जबरदस्त जनादेश को देखते हुए पार्टी को उन्हें वापस लाना चाहिए. हालांकि, ट्रस की मौजूदा परेशानी इस बात की याद दिलाती है कि किस तरह जॉनसन को उनकी पार्टी के सांसदों और मंत्रियों की खुली बगावत के बीच जुलाई में पद छोड़ने और इस्तीफा देने को मजबूर होना पड़ा था. एक दिन पहले ही सुएला ब्रेवरमैन ने ट्रस की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था.(इनपुट-एजेंसी)

ये भी पढ़ें - ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने पद से दिया इस्तीफा

Last Updated : Oct 20, 2022, 9:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.