ETV Bharat / international

पाकिस्तान : आतंकवादी हमले में छह सुरक्षाकर्मियों की मौत, 22 घायल

author img

By

Published : Mar 30, 2022, 3:00 PM IST

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुए एक आतंकवादी हमले में कम से कम छह सुरक्षाकर्मी मारे गए और 22 अन्य घायल हो गए. इस मुठभेड़ में तीन हमलावर भी मारे गए.

Six security personnel killed in pakistan
आतंकवादी हमले में छह सुरक्षा कर्मियों की मौत

पेशावर : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक किले के अंदर स्थित सुरक्षा मुख्यालय पर बुधवार को आतंकवादी हमले में कम से कम छह सुरक्षाकर्मी (Six security personnel killed in pakistan) मारे गए और 22 अन्य घायल हो गए. जिला पुलिस अधिकारी वकार अहमद खान ने बताया कि आतंकवादियों ने दक्षिण वजीरिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के टैंक जिले में एफसी लाइन पर हमला किया गया.

इस मुठभेड़ में तीन हमलावर भी मारे गए. अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि टैंक जिले की ओर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में तलाश अभियान चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-भारत ने UN में पाक को लताड़ा, कहा- सभी जानते हैं मुंबई, पठानकोट, पुलवामा के हमलावर कहां से आए थे

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.