ETV Bharat / international

पाकिस्तान में कोयला खदान में धमाके में नौ श्रमिकों की मौत

author img

By

Published : Dec 1, 2022, 3:25 PM IST

Updated : Dec 1, 2022, 3:44 PM IST

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक कोयला खदान में विस्फोट हो जाने सेनौ मजदूरों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए.

explosion in coal mine
कोयला खदान में धमाका

पेशावर : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक कोयला खदान में गैस विस्फोट होने से नौ मजदूरों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गए. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. जिला पुलिस अधिकारी नजीर खान ने बताया कि ओरकजइ जनजातीय जिले के डोली कोयला खदान में बुधवार को गैस में चिंगारी से विस्फोट हुआ. उस समय वहां 13 मजदूर काम रहे थे.

उपायुक्त अदनान खान ने बताया कि ठेकेदार समेत नौ लोगों के शव मिले हैं. उन्होंने बताया कि मलबे से चार खनिकों को निकाला गया है और उन्हें गंभीर हालत में केडीए जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके अनुसार सरकार के खदान विकास विभाग के अधिकारियों के एक दल ने घटनास्थल का मुआयना किया एवं वह इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि गैस में चिंगारी उठने से धमाका हुआ.

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान : आत्मघाती हमले में तीन लोगों की मौत, 23 घायल

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 1, 2022, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.