ETV Bharat / international

war crime : रूसी सैनिक के खिलाफ युद्ध अपराध मामले में होगी सुनवाई

author img

By

Published : May 13, 2022, 11:38 AM IST

रूसी क्षेत्र में यूक्रेन के लगातार जारी हमलों के बीच निहत्थे यूक्रेनी नागरिक की हत्या के मामले में एक रूसी सैनिक (Russian soldier) के खिलाफ सुनवाई होगी. रूसी आक्रमण के बाद ये पहला मौका है जब किसी सैनिक के खिलाफ युद्ध अपराध (war crimes case) का मुकदमा चलाया जा रहा है.

WAR
रूस यूक्रेन युद्ध

कीव : निहत्थे यूक्रेनी नागरिक की हत्या के मामले में एक रूसी सैनिक के खिलाफ मुकदमे में शुक्रवार को सुनवाई शुरू की जाएगी. रूस के यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद पहली बार किसी रूसी सैनिक के खिलाफ युद्ध अपराध के आरोप में मुकदमा चलाया जाएगा. 21 वर्षीय सार्जेंट वादिम शिशिमारिन ( Sgt. Vadim Shyshimarin ) पर यूक्रेन में चुपखिवका शहर के एक गांव में 62 वर्षीय एक व्यक्ति के सिर में गोली मारने का आरोप है.

युद्ध के कानूनों और तरीकों से संबंधित यूक्रेनी आपराधिक संहिता के तहत दोषी ठहराए जाने पर उसे उम्रकैद की सजा हो सकती है. शिशिमारिन के वकील विक्टर ओविसयानिकोव ने इस बात को स्वीकार किया कि उनके मुवक्किल के खिलाफ मामला काफी मजबूत है, लेकिन साथ ही कहा कि कीव की अदालत किन साक्ष्यों को स्वीकार करेगी, अंतिम निर्णय इस बात पर निर्भर करता है.

अभियोजक जनरल इरीना वेनेडिक्टोवा के कार्यालय ने कहा है कि वह 10,700 से अधिक संभावित युद्ध अपराधों की जांच कर रहा है, जिसमें रूसी सैनिकों और सरकारी अधिकारियों सहित 600 से अधिक संदिग्ध शामिल हैं. कई कथित अत्याचार पिछले महीने तब सामने आए जब मास्को की सेना ने कीव पर कब्जा करने की कोशिश की. बुचा जैसे शहरों में बड़ी संख्या में सैनिकों और आम लोगों के शव बरामद हुए थे. कीव व आसपास के इलाकों में करीब 900 लोगों के शव मिले थे.

पढ़ें- कीव व आसपास के इलाकों में करीब 900 लोगों के शव मिले, रूस और तेज करेगा हमले

(PTI)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.