ETV Bharat / international

ब्रिटेन के पीएम पद की रेस से पीछे हटे बोरिस जॉनसन, ऋषि सुनक की दावेदारी मजबूत

author img

By

Published : Oct 24, 2022, 7:52 AM IST

Updated : Oct 24, 2022, 9:28 PM IST

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आज शाम 6:30 बजे ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा हो सकती है. पीएम बनने के लिए 100 सांसदों की जरूरत है, जबकि सुनक को 150 से ज्यादा सांसदों का समर्थन प्राप्त है. इसलिए सुनक का पीएम बनना तय माना जा रहा है.

ऋषि सुनक की दावेदारी मजबूत
ऋषि सुनक की दावेदारी मजबूत

लंदन: भारतीय मूल के ऋषि सुनक का ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, आज शाम 6:30 बजे ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा हो सकती है. पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक प्रधानमंत्री बनने के लिहाज से सबसे मजबूत दावेदार बनकर उभरे हैं. कंजर्वेटिव पार्टी का नेता बनने की दौड़ से पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के हटने के बाद सुनक कुछ दिनों, या यूं कहें कि कुछ घंटों, में सबसे पसंदीदा उम्मीदवार के रूप में सामने आए. पिछले हफ्ते लिज ट्रस के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद सत्ताधारी दल इस साल तीसरे प्रधानमंत्री के चयन में जुटा है. इस समय ब्रिटेन गंभीर राजनीतिक उथलपुथल और गंभीर आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है.

भारतीय मूल के 42 वर्षीय सुनक एकमात्र उम्मीदवार हैं जिन्हें 150 से अधिक सांसदों का समर्थन हासिल है, जबकि यह संख्या चुनाव लड़ने के लिए आवश्यक है. हाउस ऑफ कामंस के नेता पेनी मोरडौंट को अभी तक बहुत कम समर्थन हासिल हुआ है, लेकिन स्थानीय समय दोपहर दो बजे तक नामांकन प्रक्रिया बंद होने तक उनकी कोशिश समर्थन के जरूरी आंकड़े तक पहुंचने की है.

यदि मोरडौंट नामांकन के लिए जरूरी 100 सांसदों का समर्थन नहीं जुटा पाते तो सुनक को विजेता घोषित कर दिया जाएगा और वह सोमवार शाम तक 10 डाउनिंग स्ट्रीट में पहुंच सकते हैं. यदि दोनों नेताओं के बीच मतपत्र के जरिये चुनाव होगा, तो कंजर्वेटिव पार्टी के 357 सांसद सोमवार को अपनी वरीयता दर्शाने के लिए सांकेतिक मतदान करेंगे. इसके बाद भी कोई मैदान से नहीं हटता, तो चुनाव का फैसला देशभर के 1,72,000 पार्टी सदस्य करेंगे और परिणाम शुक्रवार को घोषित किया जाएगा.

यदि सुनक सांसदों के बीच सर्वाधिक पसंदीदा हैं, तो मोरडौंट पर भारी दबाव होगा कि वह चुनाव से हट जाएं ताकि सदस्यों के मतदान की नौबत नहीं आए. गृह मंत्री और सुनक के समर्थक ग्रांट शेप्स ने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री ने आज सुबह सहकर्मियों से बातचीत की और वह उन लोगों को आकर्षित करने के प्रयास कर रहे हैं जो पहले संभवत: बोरिस जॉनसन के समर्थक थे.

प्रीति पटेल ने किया सुनक का समर्थन
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की समर्थक माने जाने वाली प्रीति पटेल ने कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के रूप में प्रधानमंत्री पद पर ऋषि सुनक का सोमवार को समर्थन किया. पटेल ने सुनक का समर्थन प्रधानमंत्री पद की दौड़ से जॉनसन के पीछे हटने के बाद किया. भारतीय मूल की पूर्व गृह मंत्री पटेल ने पिछले महीने लिज ट्रस के देश की नई प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. पटेल ने कहा कि सुनक को नए नेता के रूप में सफल होने का सबसे अच्छा मौका देने के लिए पार्टी सदस्यों को राजनीतिक मतभेदों को अलग रखना चाहिए.

पटेल ने ट्वीट किया, 'अपने देश के लिए इस कठिन समय में हमें सार्वजनिक सेवा को सबसे आगे रखकर एकजुट होना चाहिए और साथ मिलकर काम करना चाहिए.' उन्होंने कहा, 'हम अपने देश की परवाह करते हैं और ऐसे समय जब हमारे सामने बड़ी चुनौतियां हैं, हमें राजनीतिक मतभेदों को अलग रखना चाहिए ताकि ऋषि सुनक को सफल होने का सबसे अच्छा मौका मिल सके.' उन्होंने कहा, 'हिंदुओं का प्रकाश पर्व दिवाली, एक शुभ और आनंदमय त्योहार है. यह परिवार, दोस्तों और दूसरों की सेवा का समय है. मैं सभी को दीपावली की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देती हूं.'

पढ़ें: ब्रिटिश प्रधानमंत्री की रेस में फिर से ऋषि सुनक, जानिए क्यों हैं अबकी बार सबसे आगे

Last Updated : Oct 24, 2022, 9:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.