ETV Bharat / international

Religious leaders join Guterres: गुतारेस और धार्मिक नेताओं ने शांति की प्रार्थना की

author img

By

Published : Apr 15, 2023, 2:25 PM IST

हाल के वर्षों में युद्ध और राजनीतिक ध्रुवीकरण से तबाह देशों के लिए संयुक्त राष्ट्र की ओर शांति, सद्भाव और एकता का आह्वान किया गया है.

Religious leaders join Guterres in praying for peace our most precious goal
गुतारेस और धार्मिक नेताओं ने शांति की प्रार्थना की

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने युद्ध और राजनीतिक ध्रुवीकरण से तबाह दुनिया में एकता का आह्वान किया. उनके साथ हिंदू और सिख धर्म समेत कई धर्मों के नेताओं ने शांति के लिए प्रार्थना करते हुए उसे 'सबसे कीमती लक्ष्य' बताया. गुतारेस ने यहां संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में ऐतिहासिक 'नॉटेड गन' मूर्ति के सामने हुई बैठक में शुक्रवार को यह बात कही, जब मुस्लिमों ने रमजान, ईसाइयों ने ईस्टर, यहूदियों ने पासओवर और सिखों ने बैसाखी का त्योहार मनाया.

गुतारेस ने कहा, 'भयानक विभाजनों के दौरे में हम आज यहां एक साझा उद्देश्य के लिए एकत्रित हुए हैं. यहां तक कि कैलेंडर भी एकता का संदेश भेज रहा है. लोगों के लिए एकजुट रहें, हमारी धरती के लिए एकजुट रहें और शांति के लिए एकजुट रहें.' गुतारेस ने इस बैठक में मौजूद सभी धार्मिक नेताओं से 'हमारे सबसे कीमती लक्ष्य शांति के लिए अपनी आवाज बुलंद करने' का आह्वान किया. उन्होंने कहा, 'आज शांति की जरूरत पहले से कहीं अधिक है. युद्ध और संघर्ष विनाश, गरीबी और भुखमरी ला रहे हैं तथा लाखों लोगों को बेघर कर रहे हैं. जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणाम भी चारों ओर हैं. यहां तक कि शांतिपूर्ण देश भी असमानता और राजनीतिक ध्रुवीकरण की गिरफ्त में हैं.'

ये भी पढ़ें- UN Statistical Commission : संयुक्त राष्ट्र में भारत को सांख्यिकी आयोग, अन्य प्रमुख सहायक निकायों के लिए चुना गया

हाल के वर्षों में रूस का यूक्रेन पर हमला जैसी कई बड़ी वैश्विक घटनाएं हुई जो मानवता के लिए गंभीर विषय बना. इन घटनाओं को लेकर पूरी दुनिया के लोग प्रभावित हुए. ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो इसको लेकर व्यापक स्तर पर वैश्विक मंचों पर चर्चा की गई.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.