ETV Bharat / international

Jaishankar Canada row: भारत-कनाडा विवाद पर जयशंकर बोले- जानकारी के लिए हमारे दरवाजे बंद नहीं हैं

author img

By ANI

Published : Sep 30, 2023, 7:26 AM IST

Updated : Sep 30, 2023, 7:59 AM IST

विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने भारत- कनाडा के बीच जारी तनाव पर पूछे गए प्रश्नों का भी जबाव दिया.

Our doors are not shut to look at information EAM Jaishankar amid India Canada row
विदेश मंत्री जयशंकर भारत-कनाडा विवाद (फाइल फोटो)

वाशिंगटन: विदेश मंत्री एस जयशंकर वाशिंगटन में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान भारत कनाडा संबंधों पर प्रकाश डाला. इस दौरान उन्होंने अहम बातें कहीं. विदेश मंत्री ने कहा कि खालिस्तानी आतंकवादी की हत्या में कनाडा के द्वारा लगाए गए आरोपों पर विवाद के बीच कनाडा द्वारा प्रदान की जाने वाली किसी भी जानकारी को हासिल करने के लिए भारत के दरवाजे बंद नहीं हैं.

इससे पहले विदेश मंत्री ने कनाडा के हालात को लेकर संवाददाताओं के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कनाडा में भारतीय राजनयिकों की स्थिति को उजागर किया. जयशंकर ने कहा कि भारतीय राजनयिकों को धमकाया जाता है. भारतीयों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं हुई. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कनाडा में स्थिति सामान्य नहीं है. उन्होंने साफ कहा कि ऐसा ही व्यवहार किसी अन्य देश के साथ हुआ होता तो प्रतिक्रिया अलग होती.

जयशंकर ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मामले में भारत को किसी से सीखने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अर्थ हिंसा भड़काना नहीं हो सकता है. गौरतलब है कि भारत कनाडा पर लगातार खालिस्तानी आतंकवादियों को पनाह और बढ़ावा देने का आरोप लगाता रहा है. इन आरोपों को कनाडा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर नकारता रहा है.

ये भी पढ़ें- Jaishankar On Freedom of Speech : अभिव्यक्ति की आजादी का अर्थ हिंसा भड़काना नहीं : जयशंकर

बता दें कि इस साल जून में प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हत्या कर दी गई थी. हाल में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया. इसके बाद दोनों देशों के राजनयिक संबंध बिगड़ने लगे. विदेश मंत्री ने हत्या में भारत के शामिल होने के ट्रूडो के आरोपों को 'बेतुका' और 'प्रेरित' बताया.

Last Updated : Sep 30, 2023, 7:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.