ETV Bharat / international

पाकिस्तान को चीन से नए कोविड वैरिएंट का सामना करने का खतरा

author img

By

Published : Dec 24, 2022, 10:54 PM IST

चीन के शून्य-कोविड व्यवस्था को खत्म करने के फैसले ने पाकिस्तान को एक नए कोविड-19 वैरिएंट का सामना करने के लिए खतरे में डाल दिया है. यह बात एनसीओसी ने मीडिया से बातचीत में कही.

corona test (symbolic)
कोरोना जांच (प्रतीकात्मक)

इस्लामाबाद : नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (NCOC) ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि 'शून्य-कोविड' व्यवस्था को समाप्त करने के चीन के फैसले ने पाकिस्तान को एक नए कोविड-19 वैरिएंट का सामना करने के लिए जोखिम में डाल दिया है, क्योंकि पड़ोसी देश ने लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंधों को हटा दिया है. द न्यूज ने बताया कि एनसीओसी ने कहा कि चीन में कोरोना वायरस संबंधी प्रतिबंधों में ढील के बाद नया वैरिएंट पाकिस्तान में प्रवेश कर सकता है.

द न्यूज ने बताया कि तीन साल पहले कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से देश ने बढ़ते हुए कोविड-19 मामलों पर अंकुश लगाने के लिए अपने नियमों को ढीला कर दिया है. लेकिन एनसीओसी के अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान नए वैरिएंट को नियंत्रित करने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि देश ने अतीत में कोविड वैरिएंट से निपटा है. कोविड-19 वैक्सीन के कारण कम जोखिम है, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में 90 प्रतिशत पात्र आबादी को वैक्सीन की डोज मिल चुकी है. अधिकारियों ने यह भी कहा कि लगभग 95 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की कम से कम एक डोज मिली है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (NIH) के द्वारा शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबकि, इसी बीच, बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से एक व्यक्ति संक्रमित है और 13 का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. पिछले 24 घंटों में करीब 4,403 लोगों का टेस्ट किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, 17 मरीज गहन चिकित्सा देखभाल में हैं. 9 दिसंबर को पाकिस्तान में कोरोना वायरस के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें - चीन में लाखों लोग कोरोना से हो रहे संक्रमित, 'इंटरनेट अस्पतालों' को मंजूरी

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.