ETV Bharat / international

Israel-Hamas War: हमास-इजरायल युद्ध पर पुतिन का बड़ा बयान, मध्य-पूर्व के हालात पर इस देश की नीति को ठहराया जिम्मेदार

author img

By ANI

Published : Oct 11, 2023, 11:52 AM IST

Updated : Oct 11, 2023, 12:03 PM IST

failure of Washington’s Middle East policy
हमास-इजरायल युद्ध पर पुतिन का बड़ा बयान

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फिलिस्तीन का समर्थन किया है. पुतिन ने कहा कि सबसे पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के निर्णय के तहत एक स्वतंत्र और संप्रभु फिलिस्तीन देश बनाने की जरूरत है. साथ ही पुतिन ने मध्य-पूर्व की वर्तमान स्थिति के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है. (Middle East conflict, Joe Biden, Russia stands on israel hamas war, Israel Palestine War News)

मॉस्को: इजरायल हमास युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बयान दिया है. पुतिन ने कहा कि इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच युद्ध मध्य पूर्व में अमेरिकी नीति की विफलता है. रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि मॉस्को इस युद्ध को सुलझाने में अहम भूमिका निभाना चाहता है, लेकिन अभी तक किसी भी इस बात का खुलासा नहीं किया है उसकी क्या रणनीति रहेगी. वहीं, क्रेमलिन दोनों देशों के संपर्क में है.

जानकारी के मुताबिक पुतिन ने इस युद्ध में फिलिस्तीन का समर्थन किया है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि आज मध्य पूर्व की जो भी स्थिति है उसके लिए अमेरिका की नीतियां जिम्मेदार हैं. इसके साथ-साथ पुतिन ने यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र के फैसले के तहत एक स्वतंत्र और संप्रभु फिलिस्तीनी राष्ट्र बनाने की आवश्यकता है. ताजा जानकारी के मुताबिक हमास ने अब तक इजरायल पर करीब पांच हजार से ज्यादा रॉकेट दागे हैं. जिसके बाद से दोनों देशों में हमले और भी तेज हो गए हैं.

पढ़ें: Israel Hamas Conflict: बाइडेन ने नेतन्याहू से की तीसरी बार बात, अमेरिकी हथियारों से लदा पहला विमान इजरायल पहुंचा

नागरिकों को न हो ज्यादा नुकसान
रूसी राष्ट्रपति ने चाहे कुछ भी हो नागरिकों को ज्यादा नुकसान न हो. उन्होंने कहा कि हम दोनों पक्षों से आह्वान करते हैं. उन्होंने यह बातें इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल सुदानी से बातचीत के दौरान कही. इस बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर तीसरी बार बात की. उन्होंने देश के हालात पर जानकारी दी. वहीं, बाइडेन ने कहा कि अमेरिका हर संभव मदद देगा. दक्षिणी इजरायल के नेवातिम एयरबेस पर अमेरिकी हथियारों से लैस एक विमान पहुंच चुका है.

Last Updated :Oct 11, 2023, 12:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.