ETV Bharat / international

Israel Hamas Conflict: बाइडेन ने नेतन्याहू से की तीसरी बार बात, अमेरिकी हथियारों से लदा पहला विमान इजरायल पहुंचा

author img

By ANI

Published : Oct 11, 2023, 8:49 AM IST

Updated : Oct 11, 2023, 9:16 AM IST

इजरायल-हमास युद्ध को शुरू हुए चार दिन हो चुके हैं. जानकारी के मुताबिक इस युद्ध में करीब 1200 लोगों की जानें गई हैं. वहीं, 2800 से ज्यादा घायल हुए हैं. इन सबके बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन लगातार इजरायल के संपर्क में हैं. (Israel Hamas Conflict, Israel Hamas, War, Nevatim Airbase in southern Israel, US armaments arrive in Israel)

Etv Bharat
Etv Bharat

तेल अवीव: इजरायल-हमास युद्ध को शुरू हुए 4 दिन हो चुके हैं. जानकारी के मुताबिक इस युद्ध में अभी तक 1,200 लोगों की जान चुकी है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास ने यह युद्ध शुरू किया है, लेकिन खत्म इजरायल करेगा. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि अमेरिका इजरायल के साथ खड़ा है. वह हर संभव मदद करेगा. इसी सिलसिले में मंगलवार देर शाम अमेरिकी हथियारों को लेकर एक विमान दक्षिणी इजरायल पहुंचा. इस बात की जानकारी इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने दी है.

  • US President Joe Biden says, "Parents butchered using their bodies to try to protect their children - stomach-turning reports of babies being killed, entire families slain. Young people massacred while attending a musical festival to celebrate peace... Women were raped,… pic.twitter.com/ofJVBpV3GS

    — ANI (@ANI) October 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इजरायली रक्षा बल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अमेरिकी हथियारों से लैस एक विमान दक्षिणी इजरायल में नेवातिम एयरबेस पहुंच चुका है. हालाकि, आईडीएफ ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उसे किस प्रकार के हथियार या सैन्य उपकरण मिले हैं. बता दें, जैसे ही इजरायल-हमास के बीच युद्ध की जानकारी मिली, वैसे ही अमेरिका ने इजरायल को युद्ध सामग्री पहुंचाना शुरू कर दिया. इजरायली रक्षा बल ने पोस्ट में आगे लिखा कि युद्ध के दौरान क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करना हमारी सेनाओं में सहयोग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.

जानकारी के मुताबिक, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से तीसरी बार फोन पर बात की. उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए दी. उन्होंने लिखा कि हमास आतंकी संगठन आईएसआईएस से भी खतरनाक है और इनके साथ वैसा ही सुलूक किया जाना चाहिए, जैसा ये कर लोगों के साथ कर रहे हैं. वहीं, बाइडेन ने नेतन्याहू से कहा कि अमेरिका हर समय इजरायल के साथ खड़ा है और उसे अपनी रक्षा के अधिकार को पूरी तरह से समर्थन भी करता है.

  • #WATCH | US President Joe Biden says, "So at this moment, we must be crystal clear. We stand with Israel. And we will make sure Israel has what it needs to take care of its citizens and defend itself. And respond to this attack. There's no justification for terrorism. There's no… pic.twitter.com/9fMvBlx9So

    — ANI (@ANI) October 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नेतन्याहू ने पोस्ट करते हुए लिखा कि हमास के आतंकियों ने पूरे इजरायल में अत्याचार फैला रखा है. युवाओं का नरसंहार कर रहे हैं, दर्जनों बच्चों के अपहरण कर लिए हैं. महिलाओं संग बर्बरतापूर्वक व्यवहार किए जा रहे हैं. ऐसा खौफनाक दृश्य पहले कभी नहीं देखा. इजरायली रक्षा बल ने कहा कि हमास के खिलाफ युद्ध में 1,200 से अधिक इजरायली मारे गए हैं, 2,800 से अधिक घायल हुए हैं और 50 के बंधक या लापता होने की पुष्टि हुई है. आईडीएफ ने बताया कि गाजा से अब तक इजराइल पर 4,500 से ज्यादा रॉकेट दागे गए हैं.

पढ़ें: Israel Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध पर बाइडेन बोले-14 अमेरिकियों की हुई मौत, इजरायल को देंगे हर संभव मदद

दूसरी ओर, इजराइल के जोरदार जवाबी हमले के बाद हवाई हमलों में 770 से अधिक फिलिस्तीनी भी मारे गए हैं और 4,000 घायल हुए हैं. मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि मृतकों में 140 बच्चे और 120 महिलाएं शामिल हैं.

Last Updated :Oct 11, 2023, 9:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.