ETV Bharat / international

फिलिस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति पर जानलेवा हमला, सन्स ऑफ अबु जंदाल ने ली जिम्मेदारी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 8, 2023, 2:26 PM IST

Assassination attempt on Palestine President : इजराइल और हमास युद्ध के बीच खबर आई है कि कुछ लोगों ने फिलिस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास पर जानलेवा हमला किया है. हालांकि, वह हमले में बाल-बाल बच गए हैं. हमले की जिम्मेदारी सन्स ऑफ अबु जंदाल ने ली है.

palestine president attacked
फिलिस्तीन के राष्ट्रपति पर जानलेवा हमला

तेल अबीब : फिलिस्तीनी ऑथरिटी के राष्ट्रपति महमूद अब्बास पर जानलेवा हमला किया गया है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. हालांकि, स्वतंत्र रूप से अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है. अब्बास वेस्ट बैंक इलाके में रहते हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले की जिम्मेदारी सन्स ऑफ अबु जंदाल ने ली है. इस हमले से ठीक 24 घंटे पहले इस ग्रुप ने इजराइल के खिलाफ वैश्विक युद्ध छेड़ने का आह्वान किया था. हमले से एक दिन पहले ही अब्बास ने अमेरिकी रक्षा मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की थी. अमेरिकी रक्षा मंत्री ने सुझाव दिया था कि महमूद अब्बास को गाजा पर अपना नियंत्रण स्थापित करना चाहिए.

  • من يطلق الرصاص على قوى الامن الفلسطيني هو والاحتلال في خندق واحد
    تاجر مخدرات وبؤرة لنشر الجريمة في الجلزون وقبل أشهر قام بخطف وإطلاق نار على قوى الأمن.
    الآن يطلق النار على قوى الأمن واصاب بعضهم حماهم الله pic.twitter.com/Xy6cHRuHc5

    — 🇵🇸🇵🇸منير الجاغوب 🇵🇸🇵🇸 (@MonirAljaghoub) November 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस हमले में राष्ट्रपति का एक बॉडीगार्ड मारा गया. इसे वीडियो में देखा जा सकता है. तुर्की के एक अखबार ने इस हमले को राष्ट्रपति की हत्या के मकसद से जोड़ा है. अखबार ने लिखा है कि यह घटना बतला रही है कि फिलिस्तीनियों के बीच आंतरिक विरोध बढ़ रहा है. फिलिस्तीनियों का प्रतिनिधित्व महमूद अब्बास और हमास दोनों ही करते हैं. साथ ही इनके अलावा भी कुछ ग्रुप हैं, जो दावा करते हैं कि फिलिस्तीनियों के सही प्रतिनिधि वही हैं.

हालांकि, संयुक्त राष्ट्र ने फिलिस्तीनी प्राधिकरण को मान्यता दी है. फिलिस्तीनियों के हक की बात सिर्फ फिलिस्तीनी प्राधिकरण ही कर सकता है, न कि हमास. हमास को कई देशों ने आतंकी संगठन घोषित कर रखा है.

महमूब अब्बास फिलिस्तीनी प्राधिकरण, पीएलओ, के चेयरमैन हैं. उनका दायरा वेस्ट बैंक का इलाका है. गाजा के इलाके पर हमास का नियंत्रण है. पीएलओ 2006 से ही गाजा पर नियंत्रण खो चुका है. हमास उग्रवादी विचारधारा का प्रतिनिधित्व करता है, जबकि पीएलओ बातचीत के पक्ष में है.
ये भी पढ़ें : इजरायली सेना द्वारा गाजा पर दोबारा कब्जा करना अच्छा नहीं: व्हाइट हाउस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.