ETV Bharat / international

इजरायली सेना द्वारा गाजा पर दोबारा कब्जा करना अच्छा नहीं: व्हाइट हाउस

author img

By ANI

Published : Nov 8, 2023, 6:30 AM IST

Updated : Nov 8, 2023, 6:48 AM IST

Reoccupation of Gaza by Israeli forces is not good White House
इजरायली सेना द्वारा गाजा पर दोबारा कब्जा करना अच्छा नहीं: व्हाइट हाउस

अमेरिका ने इजरायल और हमास संघर्ष को लेकर टिप्पणी की है. व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इजरायल का गाजा पर फिर से कब्जा करना अच्छा नहीं होगा. White House on Reoccupation of Gaza

वाशिंगटन : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सुझाव के बाद व्हाइट हाउस ने मंगलवार को यहूदी राष्ट्र के गाजा पर दोबारा कब्जा करने के खिलाफ आगाह किया है. हमास से संघर्ष समाप्त होने के बाद इजरायल अनिश्चित काल के लिए गाजा में समग्र सुरक्षा जिम्मेदारी लेने पर विचार कर सकता है.

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि राष्ट्रपति अब भी मानते हैं कि इजरायली बलों द्वारा गाजा पर दोबारा कब्जा करना अच्छा नहीं है. यह इजरायल के लिए अच्छा नहीं है. यह इजरायली लोगों के लिए अच्छा नहीं है. विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इस क्षेत्र में जो बातचीत कर रहे हैं उनमें से एक यह है कि संघर्ष के बाद गाजा कैसा दिखता है? किर्बी ने कहा,'गाजा में शासन कैसा दिखता है? क्योंकि जो कुछ भी है, वह वैसा नहीं हो सकता जैसा 6 अक्टूबर को था. यह हमास नहीं हो सकता.

सावधानी के ये शब्द नेतन्याहू के उस बयान के बाद आए, जिसमें उन्होंने कहा था कि भविष्य में हमलों को रोकने के लिए लड़ाई खत्म होने के बाद इजरायल को गाजा पट्टी की सुरक्षा की निगरानी करने की जरूरत होगी.नेतन्याहू ने एक बयान में कहा था, 'गाजा को उन लोगों द्वारा शासित किया जाना चाहिए जो हमास के रास्ते को जारी नहीं रखना चाहते हैं. मुझे लगता है कि इजरायल अनिश्चित काल के लिए ऐसा करेगा. समग्र सुरक्षा जिम्मेदारी हमारी है क्योंकि हमने देखा है कि जब हमारे पास यह नहीं होता तो क्या होता है.'

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह नेतन्याहू द्वारा युद्ध के बाद गाजा के लिए अपने दृष्टिकोण के बारे में दिए गए पहले संकेतों में से एक था और अमेरिका से भिन्न दृष्टिकोण का सुझाव देता है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के स्वयं के बयान भी शामिल हैं कि गाजा पट्टी का भविष्य कैसा होगा.

बाइडेन ने पिछले महीने एक साक्षात्कार में कहा था कि गाजा पर कब्जा करना इजरायल के लिए एक बड़ी गलती होगी. उस समय अमेरिका में इजरायल के राजदूत माइकल हर्जोग ने मीडिया को बताया कि संघर्ष समाप्त होने के बाद इजरायल का गाजा पर कब्जा करने का कोई इरादा नहीं है. युद्ध जारी रहने के कारण अमेरिका और इजरायल के बीच अन्य तीव्र दूरियां उभर रही हैं.

ये भी पढ़ें- नेतन्याहू ने कहा गाजा की 'समग्र सुरक्षा' की जिम्मेदारी अनिश्चित काल तक इजरायल की रहेगी

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने पिछले हफ्ते बंधकों और नागरिकों को गाजा छोड़ने और फिलिस्तीनियों को प्रवेश में सहायता देने के लिए इजरायलियों पर मानवीय विराम के लिए दबाव डाला था, लेकिन नेतन्याहू ने इसे नजरअंदाज किया. इस बीच, इजरायली पीएम नेतन्याहू के एक वरिष्ठ सलाहकार मार्क रेगेव ने मंगलवार को बताया कि संघर्ष के बाद गाजा पर कब्जा करने की कोई योजना नहीं है.

Last Updated :Nov 8, 2023, 6:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.