ETV Bharat / international

Earthquake Rocks Northwest Iran : उत्तर पश्चिमी ईरान में 5.9 तीव्रता के भूकंप, सात लोगों की मौत, 400 से अधिक घायल

author img

By

Published : Jan 29, 2023, 7:57 AM IST

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने बताया कि ईरान के खोय शहर में शनिवार को रिक्टर पैमाने पर 5.9 तीव्रता का भूकंप आया. टीआरटी वर्ल्ड के मुताबिक, भूकंप में सात लोगों की मौत हो गई और करीब 400 से अधिक लोग घायल हो गये हैं.

Earthquake Rocks Northwest Iran
उत्तर पश्चिमी ईरान के खोय शहर में भूकंप के झटके महसूस किये गये.

तेहरान : उत्तर पश्चिमी ईरान के खोय शहर में 5.9 तीव्रता के भूकंप के कारण सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 400 से अधिक घायल हो गए. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने बताया कि भूकंप स्थानिय समय के अनुसार रात करीब 11 बजकर 44 मिनट पर आया. इसका केंद्र खोय ईरान से 14 किमी SSW में 10 किमी की गहराई में था. जानकारी के अनुसार ईरान के शहर इस्फहान के सैन्य संयंत्र में तेज धमाके की आवाज भी सुनाई दी है. ईरान मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई और करीब 440 लोग घायल हैं. राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है.

  • 🚨 🇮🇷#Iran's top stories tonight:
    - Massive 5.9 #earthquake in northwestern city of Khoy (3 killed, +300 injured so far)
    - Explosion at an ammunition manufacturing center in #Isfahan
    - #Azerbaijan embassy staff evacuating
    - Massive fire at an industrial complex in Azarshahr pic.twitter.com/cJiiJm5jsk

    — MAYSAM BIZÆR میثم بی‌زر (@m_bizar) January 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : Spreading Misinformation About China Issue : कुछ लोग जानबूझकर चीन मुद्दे के बारे में गलत जानकारी फैला रहे : जयशंकर

घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. भूकंप प्रभावित इलाके के आसपास क्षेत्रों में भी लोग दहशत में हैं. ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत की राजधानी है खोय और खोय काउंटी. एएनआई के अनुसार ईरान की आईआरएनए समाचार एजेंसी ने बताया कि पश्चिमोत्तर ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत के खोय शहर में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया.

पढ़ें : Ishaq Dar on Pak situation: बदहाली पर पाकिस्तान के वित्त मंत्री बोले-अल्लाह बचाएंगे

ईरानी आपातकालीन अधिकारियों ने कहा कि ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत में बचाव दलों को क्षेत्र में भेजा गया है. राज्य के मीडिया के अनुसार अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. एक आपात अधिकारी ने सरकारी टीवी को बताया कि कुछ प्रभावित इलाकों में बर्फबारी हो रही है, ठंड का तापमान और कुछ बिजली कटौती की सूचना है. प्रमुख भूगर्भीय दोष रेखाएं ईरान को पार करती हैं, जिसने हाल के वर्षों में कई विनाशकारी भूकंपों का सामना किया है.

पढ़ें : Terror Attack in Israel: इजरायल के यहूदी मंदिर में फायरिंग, 7 की मौत, आतंकी हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.