Ukraine air defences knocked out : यूक्रेन का एयर डिफेंस तबाह, पुतिन की दो टूक- यूक्रेन रक्तपात का जिम्मेदार

author img

By

Published : Feb 24, 2022, 1:11 PM IST

Updated : Feb 24, 2022, 1:34 PM IST

putin

पुतिन की सैन्य कार्रवाई के आदेश के बाद रूस की सेना यूक्रेन पर लगातार हमले (Russia attack Ukraine) कर रही है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया है कि रूस ने यूक्रेन के एयर डिफेंस को तबाह (Ukraine air defences knocked out) कर दिया है. इसी बीच रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का नाम लिए बिना कहा, संभावित रक्तपात की पूरी जिम्मेदारी यूक्रेन के क्षेत्र में शासन करने वाली सरकार के विवेक पर होगी.

मॉस्को : यूक्रेन के साथ युद्ध (Russia attack Ukraine) के बीच रूसी सेना ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन की वायु रक्षा संपत्तियों और हवाई अड्डों को नष्ट कर दिया (Ukraine air defences knocked out) है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूस की ओर से किए गए हमलों में यूक्रेनी सेना के हवाई रक्षा साधन तबाह हो गए हैं.

रूस की सेना ने दावा किया है यूक्रेन के सैन्य ठिकानों का बुनियादी ढांचा अक्षम हो गया है. यूक्रेनी सेना ने दावा किया है कि यूक्रेन की जवाबी कार्रवाई के दौरान रूस के पांच विमानों को मार गिराया गया है. इस पर रूस ने कहा, यूक्रेन के हमले में किसी रूसी युद्धक विमान को नुकसान नहीं पहुंचा है.

यूरोपीय संघ ने कहा कि यूक्रेन पर आक्रमण के 'रूस पर व्यापक और गंभीर परिणाम होंगे.' जल्द ही उस पर अधिक प्रतिबंध लागू किए जाएंगे. वहीं, चीन ने यूक्रेन में अपने नागरिकों को मौजूदा सैन्य कार्रवाइयों और अराजकता के कारण घर में रहने की सलाह दी है, लेकिन रूस की सेना की किसी कार्रवाई का उसने कोई जिक्र नहीं किया.

गौरतलब है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार तड़के एक टेलीविजन संबोधन में यूक्रेन पर हमले का एलान किया. पुतिन की कार्रवाई की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा हो रही है. पश्चिमी देशों की ओर से लगाए गए कठोर प्रतिबंधों से बेपरवाह, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, यूक्रेन में 'विसैन्यीकरण और डिनैजीफिकेशन' (demilitarisation and denazification) के उद्देश्य से एक 'विशेष सैन्य अभियान' शुरू करने का फैसला किया. आक्रामक लहजे में पुतिन ने कहा, इस कार्रवाई का मकसद उन लोगों को भी न्याय के दायरे में लाना है जिन्होंने रूसी नागरिकों सहित शांतिपूर्ण लोगों के खिलाफ अपराध किए हैं.

पुतिन ने कहा, डोनबास (Donbass) के जनवादी गणराज्यों ने रूस से मदद का अनुरोध किया. इसके बाद उन्होंने विशेष सैन्य अभियान का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि सैन्य अभियान का लक्ष्य उन लोगों की रक्षा करना है जो आठ साल तक कीव शासन के दुर्व्यवहार, नरसंहार के शिकार हुए हैं. उन्होंने कहा कि रूस यूक्रेन के विसैन्यीकरण और डीनैजीफाइ (denazify) करने की कोशिश करेंगे. उन लोगों को न्याय दिलाएंगे जिन्होंने रूसी नागरिकों सहित शांतिपूर्ण लोगों के खिलाफ कई खूनी अपराध किए हैं.

रूस की सरकार द्वारा संचालित TASS समाचार एजेंसी ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई के बीच पुतिन के हवाले से कहा, रूस न्याय और सच्चाई के पक्ष में है. उन्होंने कहा, सैन्य बलों की हमेशा आवश्यकता होती है, लेकिन वे विभिन्न गुणवत्ता के हो सकते हैं. उन्होंने कहा असली ताकत न्याय और सच्चाई में है जो हमारे पक्ष में है.

यूक्रेन रूस युद्ध से जुड़ी अन्य खबरें-

पुतिन ने चेतावनी दी, कीव के गैरकानूनी आदेशों का पालन करने से इनकार करने वाले यूक्रेनी सैनिकों का कोई नुकसान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि हथियार डालने के बाद निहत्थे सैनिक सैन्य गतिविधियों के क्षेत्र से आजाद हो जाएंगे. उन्होंने कहा, 'उनके (यूक्रेन सरकार या कीव) गैरकानूनी आदेशों का पालन न करें ! मैं तुरंत हथियार छोड़ने और घर लौटने की अपील करता हूं.' उन्होंने स्पष्ट किया, रूस का निर्देश मानने वाले यूक्रेनी सेना के सभी सैनिक स्वतंत्र रूप से युद्ध की कार्रवाई से अलग होकर अपने परिवारों के पास लौट सकेंगे.

(पीटीआई)

Last Updated :Feb 24, 2022, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.