ETV Bharat / international

Ukraine Russia conflict : यूक्रेन के रक्षा मंत्री की अपील- डिफेंस फोर्स से जुड़ें आम नागरिक, पांच रूसी विमानों को गिराने का दावा

author img

By

Published : Feb 24, 2022, 12:01 PM IST

Updated : Feb 24, 2022, 5:22 PM IST

Ukraine Russia conflict
यूक्रेन पर रूस का हमला

राष्ट्रपति पुतिन की सैन्य कार्रवाई पर यूक्रेन ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. जानकारी के मुताबिक यूक्रेन ने रूस के कई विमानों को मार गिराया (Ukraine shot down five Russian planes) है.

मॉस्को/ कीव/नई दिल्ली : यूक्रेन और रूस का टकराव (Ukraine Russia conflict) युद्ध में बदल गया है. यूक्रेन की मिलिट्री (Ukraine military attacks Russia) ने दावा किया है कि उसने रूस के पांच विमान (Ukraine shot down five Russian planes) मार गिराए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई ने रॉयटर्स के हवाले से बताया है कि यूक्रेन पर रूस का हमला होने के बाद यूक्रेन की सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया.

यूक्रेन की मिलिट्री ने कहा है कि रूस के पांच विमान (Ukraine military five Russian planes shot) और एक हेलीकॉप्टर को लुहांस्क क्षेत्र में मार गिराया (helicopter shot down in Luhansk region) गया. इससे पहले गुरुवार तड़के खबर आई कि यूक्रेन के अलग-अलग शहरों से लगातार धमाके हो रहे हैं.

ukraine
पुतिन की सैन्य कार्रवाई पर यूक्रेन का मुंहतोड़ जवाब, मार गिराए पांच विमान

यूक्रेन के नागरिक सेना से जुड़ें (ukraine civilians to join Defence Forces)
इसी बीच एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओ रेज्नीकोव (Ukraine Defence Minister Oleksii Reznikov) ने कहा है कि यूक्रेन का कोई भी नागरिक सैन्य गतिविधियों में शामिल हो सकता है. उन्होंने कहा, जो भी नागरिक हथियार उठाने में सक्षम हैं, और युद्ध के लिए तैयार हैं, यूक्रेन की टेरिटोरियल डिफेंस फोर्स (ukraine Territorial Defence Forces) से जुड़ सकते हैं.

ukraine
यूक्रेन के रक्षा मंत्री की अपील- नागरिक सेना से जुड़ें

गौरतलब है कि भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी मेजर जनरल पीके सहगल ने यूक्रेन रूस संकट के बारे में कहा था, किसी ने नहीं सोचा था कि रूस छोटे से देश यूक्रेन पर हमला (russia declares war on ukraine) कर सकता है. सहगल ने बताया कि रूस के मुकाबले यूक्रेन की सैन्य ताकत कमतर है. इसके बावजूद रूस ने मिसाइल अटैक और हवाई हमले किए हैं.

यह भी पढ़ें- ukraine russia crisis : 'रूस की सैन्य कार्रवाई के जवाब में यूक्रेन में महिलाओं और बच्चों ने उठाए हथियार'

उन्होंने कहा था, यूक्रेन की सेना आत्मसमर्पण नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में बड़े पैमाने पर आम नागरिकों ने हथियार उठाने का फैसला लिया है. यूक्रेन की महिलाओं और बच्चों ने भी रूस की सेना से मुकाबला करने का मन बना लिया है, हथियार उठा लिए हैं.

यह भी पढ़ें- Ukraine Crisis: यूक्रेन के खिलाफ पुतिन ने छेड़ा युद्ध, सैन्य अभियान का किया एलान

रूस यूक्रेन तनाव (Ukraine Russia conflict) समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, पुतिन ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का आदेश देते हुए कहा कि रूस का कब्जा करने का कोई इरादा नहीं है. लेकिन अगर कोई बाहरी खतरा होता है तो उसका फौरन जवाब दिया जाएगा. इसके साथ ही, रूस ने यूक्रेन से लगी सीमा के पास करीब 2 लाख जवानों को तैनात किया है.

(एएनआई)

Last Updated :Feb 24, 2022, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.