ETV Bharat / international

ब्रिटेन की नई प्रतिबंध सूची में लैवरोव की सौतेली बेटी का भी नाम

author img

By

Published : Mar 25, 2022, 9:09 AM IST

Lavrov's stepdaughter on new UK sanction list
ब्रिटेन की नई प्रतिबंध सूची में लैवरोव की सौतेली बेटी का भी नाम

यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को लेकर ब्रिटेन 65 और कंपनियों और व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगा रहा है. उसके लक्ष्यों में रूस का सबसे बड़ा निजी बैंक और एक महिला शामिल है जिसे ब्रिटिश सरकार ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की सौतेली बेटी बताया है.

लंदन : यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को लेकर ब्रिटेन 65 और कंपनियों और व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगा रहा है. उसके लक्ष्यों में रूस का सबसे बड़ा निजी बैंक और एक महिला शामिल है जिसे ब्रिटिश सरकार ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की सौतेली बेटी बताया है. ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज़ ट्रस ने कहा कि प्रतिबंधों का नया दौर रणनीतिक उद्योगों, बैंकों और व्यापारिक संभ्रान्त वर्ग को लक्षित करता है. जिन पर प्रतिबंध लगा है उनमें रूस का सबसे बड़ा निजी बैंक अल्फा बैंक और दुनिया की सबसे बड़ी हीरा खनन कंपनी अलरोसा शामिल हैं.

ब्रिटेन ने अरबपति यूजीन मार्कोविच श्विडलर को भी निशाना बनाया, जिनके चेल्सी फुटबॉल क्लब के मालिक रोमन अब्रामोविच और रूस के सबसे बड़े बैंक स्बेरबैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरमन ग्रीफ के करीबी संबंध हैं. ट्रस ने एक बयान में कहा, 'ये कुलीन वर्ग, व्यवसाय और भाड़े पर काम करने वाले ठग निर्दोष नागरिकों की हत्या में शामिल हैं और यह उचित है कि वे इसकी कीमत चुकाएं.'

ये भी पढ़ें- जेलेंस्की ने नाटो से सैन्य मदद बढ़ाने का आग्रह किया

जिन पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें पोलीना कोवालेवा का नाम भी शामिल है जिसे लावरोव की सौतेली बेटी बताया गया है. उस पर प्रतिबंध इसलिये लगा क्योंकि ब्रिटेन ने रूसी आक्रमण के लिए जिम्मेदार लोगों से जुड़े लोगों तक पहुंचने के लिए अपनी कार्रवाई का दायरा बढ़ाया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.