ETV Bharat / international

कोविड महामारी के संभावित अंत की ओर बढ़ रहा यूरोप : डब्ल्यूएचओ

author img

By

Published : Feb 4, 2022, 10:46 AM IST

कोविड महामारी
कोविड महामारी

क्लुग ने कहा कि चूंकि आने वाले हफ्तों में यूरोप के ज्यादातर हिस्से में सर्दी कम हो जाएगी, ऐसे में आगामी वसंत का मौसम हमें स्थिरता की संभावना वाली एक लंबी अवधि में ले जाएगा तथा आबादी के एक बहुत बड़े हिस्से में संचरण के फिर से होने के खिलाफ प्रतिरक्षा होगी.

कोपेनहेगन: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के यूरोप कार्यालय के निदेशक ने कहा कि महाद्वीप अब कोविड-19 महामारी के संभावित अंत की ओर बढ़ रहा है और संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या का स्थिर होना शुरू हो गया है. डॉ. हेंस क्लुग ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तीन कारणों से कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यूरोप के देशों के पास एक ही अवसर है : टीकाकरण के चलते उच्च स्तर की प्रतिरक्षा और प्राकृतिक संक्रमण, वायरस की उष्ण मौसम में फैलने की कम प्रवृत्ति और ओमीक्रोन (Omicron) स्वरूप से कम मौत होना.

क्लुग ने कहा कि चूंकि आने वाले हफ्तों में यूरोप के ज्यादातर हिस्से में सर्दी कम हो जाएगी, ऐसे में आगामी वसंत का मौसम हमें स्थिरता की संभावना वाली एक लंबी अवधि में ले जाएगा तथा आबादी के एक बहुत बड़े हिस्से में संचरण के फिर से होने के खिलाफ प्रतिरक्षा होगी. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस (Corona Virus) का कोई अन्य स्वरूप उभरने पर भी यूरोप में स्वास्थ्य अधिकारी इसे रोकने में सक्षम होंगे.

पढ़ें: स्वाब नमूना जरूरी नहीं, अब कुछ मिनट में पता चलेगा कोराना है या नहीं

हालांकि उन्होंने कहा कि इसके लिए सीमाओं पर टीकाकरण बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पूरे यूरोप में और अन्य स्थानों पर हर किसी को टीका लगाया जाना चाहिए. क्लुग ने इस बात का जिक्र किया कि पिछले हफ्ते डब्ल्यूएचओ के यूरोपीय क्षेत्र में कोविड के 1.2 करोड़ नये मामले सामने आए थे, जो महामारी के दौरान किसी सप्ताह का सर्वाधिक आंकड़ा था.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.