ETV Bharat / international

दुनिया में कोरोना से 16.59 लाख लोग हुए ठीक, संक्रमित मरीजों का इलाज जारी

author img

By

Published : May 14, 2020, 10:33 AM IST

Updated : May 14, 2020, 10:55 AM IST

corona virus havoc
प्रतीकात्मक तस्वीर.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि कोरोना वायरस दुनिया के उन वायरस के जैसा हो सकता है, जो कभी नहीं जाएगा, जैसे कि एचआईवी (HIV). हालांकि अभी तक कोरोना से 16 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. संक्रमितों मरीजों का इलाज चल रहा है.

न्यूयॉर्क : कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस महामारी से अब तक दो लाख 98 हजार 174 लोग मारे जा चुके हैं. वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 44 लाख 29 हजार 744 हो गई है.

वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक अब तक इस वायरस के संक्रमण से 16 लाख 59 हजार 791 मरीज ठीक हो चुके हैं.

गुरुवार को जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार विश्व में कोरोना के 24 लाख 71 हजार 779 एक्टिव मरीज हैं. इन सबका इलाज चल रहा है.

कोरोना महामारी ने सबसे अधिक अमेरिका में कहर बरपाया है. देश के कई शहरों में इस महामारी की वजह से हजारों लोग अब तक मारे जा चुके हैं.

दुनिया के अन्य देशों में भी कोरोना ने काफी उत्पात मचाया है. लोग संक्रमण के भय से घरों में हैं. काम ठप है. विश्व की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. हालांकि विश्व के बड़े-बड़े नेता कोरोना से लड़ते हुए अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने की बात कर रहे हैं.

अब बात करते हैं उन देशों की, जहां कोरोना वायरस के कहर से लोग त्रस्त हैं. शुरूआत अमेरिका से करते हैं-

अमेरिका

चीन के शहर वुहान से निकला कोरोना वायरस से अमेरिका काफी त्रस्त है. यहां अब तक 85,197 लोग इस वायरस की वजह से मारे जा चुके हैं. वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,430,348 तक जा पहुंची है.

स्पेन

स्पेन में कोरोना वायरस से अब तक 27,104 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 271,095 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

ब्रिटेन

ब्रिटेन में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 229,705 हो गई है. वहीं इससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 33,186 तक जा पहुंचा है.

रूस

रूस में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 242,271 है. वहीं मरने वालों की संख्या 2,212 है.

इटली

इटली में कोरोना ने काफी कहर बरपाया था. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 222,104 है. वहीं मरने वालों की संख्या 31,106 तक जा पहुंची है.

फ्रांस

फ्रांस में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 178,060 है. वहीं 27,074 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है.

तुर्की

तुर्की में कोरोना महामारी से अब तक 3,952 लोग मारे जा चुके हैं. वहीं इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 143, 114 तक जा पहुंची है.

ईरान

ईरान में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 6 हजार 783 है. वहीं इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 112,725 तक जा पहुंची है.

कनाडा

कनाडा देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 72,278 है. वहीं इस वायरस से मरने वालों का आकंड़ा बढ़कर 5,302 तक जा पहुंची है.

सिंगापुर

सिंगापुर में कोरोना के 25,346 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. वहीं इससे मरने वालों की संख्या 21 है, जो अन्य देशों के मुकाबले काफी कम है.

आयरलैंड

आयरलैंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1,497 है. वहीं इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 23,401 तक जा पहुंची है.

दूसरी तरफ विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के वरिष्ठ अधिकारी माइकल जे रेयान का कहना है कि कोरोना वायरस दुनिया के उन वायरस के जैसा हो सकता है, जो कभी नहीं जाएगा, जैसे कि एचआईवी. कोरोना कभी खत्म नहीं होने वाली बीमारी बन सकती है. उन्होंने कहा कि एचआईवी भी अब तक खत्म नहीं हुआ है, लेकिन हम उसके साथ जी रहे हैं.

Last Updated :May 14, 2020, 10:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.