ETV Bharat / international

सोलोमन द्वीप हिंसा मामला : प्रधानमंत्री सोगावरे ने कहा हिंसा के लिए बाहरी दबाव बड़ा कारक

author img

By

Published : Nov 26, 2021, 6:01 PM IST

सोलोमन द्वीप (Solomon island) की राजधानी होनियारा में हिंसा थम गई है. प्रधानमंत्री मनस सोगावरे ने हिंसा के लिए बाहरी दबाव को बहुत बड़ा कारक बताया है.

solomon island violence
सोलोमन द्वीप में हिंसा

कैनबरा : सोलोमन द्वीप(Solomon island) की राजधानी होनियारा (Honiara) में शुक्रवार को हिंसा तो थम गई है. सरकार अब भी उन समस्याओं का समाधान और चिंताओं को दूर करती नजर नहीं आ रही है जिनके कारण दो दिनों तक दंगे हुए थे. लोगों की चिंताओं में चीन के साथ बढ़ता संपर्क भी शामिल है.

सोलोमन द्वीप के प्रधानमंत्री मनस सोगावरे ने घरेलू मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लक्ष्य से देश में प्रदर्शनों के लिए विदेशी ताकतों को जिम्मेदार बताया. वह परोक्ष रूप से ताइवान और अमेरिका (Taiwan and America) की ओर इशारा कर रहे थे. प्रधानमंत्री सोगावरे ने कहा कि हिंसा के लिए बाहरी दबाव बहुत बड़ा कारक था और उसका बहुत ज्यादा प्रभाव था. लेकिन प्रधानमंत्री ने प्रत्यक्ष तौर पर किसी देश का नाम नहीं लिया.

ये पढ़ें: जापान प्रोत्साहन पैकेज के लिए 314 अरब डॉलर के अनुपूरक बजट को देगा मंजूरी

होनियारा के चाइना टाउन और आसपास के इलाकों में दंगों से ज्यादा नुकसान हुआ है. प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री सोगावरे के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. चीन के हित में ताइवान के साथ कूटनीतिक संबंध समाप्त करने के 2019 के फैसले को लेकर देश की सबसे ज्यादा आबादी वाले द्वीप मलाइता के नेताओं ने प्रधानमंत्री सोगावरे (Prime Minister Sogaware) की कटु आलोचना की थी.

इसके अलावा प्रधानमंत्री सोगावरे के नेतृत्व वाली सरकार अमेरिका से मलाइता को सीधे तौर पर मिलने वाली लाखों डॉलर की सहायता को लेकर भी काफी नाराज है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.