ETV Bharat / international

कोरोना संकट का थाईलैंड और भारत मिलकर करेंगे सामना, मोदी ने कही यह बात

author img

By

Published : May 2, 2020, 3:21 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और थाईलैंड कोरोना से उत्पन्न हुई चुनौतियों से निबटने के लिए मिलकर काम करेंगे. कोरोना एक वैश्विक महामारी है.भारत इस संकट की घड़ी में अन्य देशों के साथ है. वह और देशों की सहायता के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है. जिसकी सराहना पूरे विश्व में हो रही है. पढ़ें पूरी खबर...

etvbharat
प्रधानमंत्री मोदी , प्रयुत चान ओचा

नई दिल्ली : कोरोना संकट से निपटने के लिए आज पूरा विश्व एकजुट है. खासकर इस दिशा में भारत के कदम की पूरे विश्व में सराहना हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि भारत और थाईलैंड कोरोना से उत्पन्न चुनौतियों से निबटने के लिए मिलकर काम करेंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि इन दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने 'अच्छे मित्र' थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान ओचा से बात की और महामारी से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की.

मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'गहरे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों वाले पड़ोसियों के रूप में, भारत और थाईलैंड इस मौजूदा संकट से उत्पन्न विभिन्न चुनौतियों से निपटने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे.'

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने महामारी से प्रभावाशाली ढंग से निबटने के लिए क्षेत्रीय और वैश्विक सहयोग के महत्व के बारे में बात की.

बयान के अनुसार उन्होंने थाईलैंड के प्रधानमंत्री को थाईलैंड की फार्मास्युटिकल आवश्यकताओं को पूरा करने संबंधी भारत की प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया.

नेताओं ने दोनों देशों के शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों और नवप्रवर्तकों के बीच व्यापक सहयोग की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त की.

उन्होंने एक-दूसरे के क्षेत्र में मौजूद अपने नागरिकों को उपलब्ध कराई जा रही सुगमता की सराहना की और इस तरह के समर्थन को जारी रखने का वादा किया.

मोदी ने बातचीत के दौरान दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) और संबंधित शिखर सम्मेलनों में शामिल होने के लिए नवम्बर 2019 में बैंकाक की अपनी यात्रा को याद किया और थाईलैंड के शाही परिवार के सदस्यों और थाईलैंड के लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी.

देश में 17 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन, सशर्त खुलेंगी शराब की दुकानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.