ETV Bharat / international

अमेरिका ने पाक को दी मॉडर्ना के कोविड-19 टीके की 25 लाख खुराक

author img

By

Published : Jul 2, 2021, 10:20 PM IST

मॉडर्ना
मॉडर्ना

कोविड-19 रोधी टीके की कमी का सामना कर रहे पाकिस्तान को अमेरिका की ओर से शुक्रवार को मॉडर्ना कंपनी के कोविड टीके की 25 लाख खुराक प्रदान की गई.

इस्लामाबाद : कोविड-19 रोधी टीके की कमी का सामना कर रहे पाकिस्तान को अमेरिका की ओर से शुक्रवार को मॉडर्ना कंपनी के कोविड टीके की 25 लाख खुराक ( 2.5 million doses of the Moderna vaccine) प्रदान की गई.

पाकिस्तान स्थित अमेरिकी दूतावास (US embassy) ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी. वक्तव्य के मुताबिक दुनिया में टीके की आपूर्ति के लिए वैश्विक पहल कोवैक्स, संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ) और पाकिस्तान सरकार के बीच सहयोग के तहत अमेरिका ने पाकिस्तानी लोगों के लिए कोविड टीके की 25 लाख खुराक उपलब्ध कराई है.

वक्तव्य के मुताबिक, अमेरिका ने दुनिया के विभिन्न देशों को कोविड टीके की आठ करोड़ खुराक अनुदान के रूप में देने की प्रतिबद्धता जताई है, जिसके तहत पाकिस्तान को 25 लाख खुराक दी गयी है. अमेरिका का मानना है कि कोविड-19 महामारी को खत्म करने के लिए वैश्विक स्तर पर सभी लोगों के लिए सुरक्षित और प्रभावी टीका उपलब्ध होना चाहिए.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पाकिस्तानी प्रवासी श्रमिकों ने इस्लामाबाद में रैली कर मांग की कि उन्हें जल्द से जल्द मॉडर्ना, फाइजर अथवा एस्ट्राजेनेका के कोविड टीके लगाए जाएं, ताकि वे विदेश यात्रा कर सकें.

पाकिस्तान मुख्य रूप से चीनी टीकों पर निर्भर है, लेकिन पश्चिम एशिया के कुछ देश चाहते हैं कि वहां जाने वाले यात्री यह दिखाने के लिए एक प्रमाणपत्र प्रस्तुत करें कि उन्होंने मान्यता प्राप्त कोविड-19 टीके की खुराक ली है.

(पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.