ETV Bharat / international

इंडोनेशिया : भारी बारिश से धंसी कोयले की खदान, 11 मजदूरों की मौत

author img

By

Published : Oct 22, 2020, 1:09 PM IST

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने जानकारी दी कि इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर भारी बारिश से कोयले की एक खदान करीब 20 मीटर गहरी सुरंग धंस गई.

landslide-due-to-heavy-rain-in-indonesia
इंडोनेशिया में भारी बारिश से कोयले की खदान धंसी, 11 खदान मजदूरों की मौत

जकार्ता : इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर भारी बारिश की वजह से एक कोयले की खदान धंस गई, जिसमें दबने से 11 मजदूरों की मौत हो गई.

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता रादित्य जाती ने बताया कि गुरुवार को दक्षिण सुमात्रा प्रांत के मुआरा इनिम जिले में तानजुंग लालंग गांव में खदान की करीब 20 मीटर गहरी सुरंग धंस गई.

उन्होंने बताया कि स्थानीय बचाव कर्मियों ने सभी शवों को बाहर निकाल लिया है.

उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में 17,000 द्वीपों में फैले इंडोनेशिया में भारी बारिश और उच्च ज्वार की वजह से कई स्थानों पर बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं और पहाड़ों की तलहटी तथा नदियों के किनारे उपजाऊ जमीन पर रहने वाले लोग प्रभावित हुए हैं.

पढ़ें : पाकिस्तान : कराची की इमारत में धमाका, तीन की मौत-15 घायल

इंडोनेशिया की मौसम, जलवायु और भूभौतिकी एजेंसी ने कहा कि इलाके में अगले तीन दिन तक हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

उल्लेखनीय है कि इंडोनिशया के अधिकतर हिस्सों में अक्टूबर से वर्षा ऋतु की शुरुआत हो गई है. इसके साथ ही प्रशांत महासागर में ला नीना के प्रभाव से बारिश का दौर और तेज होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.