ETV Bharat / international

न्यायमूर्ति आयशा मलिक पाक के सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला न्यायाधीश बनने के करीब

author img

By

Published : Jan 7, 2022, 1:10 AM IST

first woman judge of the supreme court of pak
पहली महिला न्यायाधीश बनने के करीब न्यायमूर्ति आयशा मलिक

यह दूसरी बार है जब जेसीपी ने न्यायमूर्ति मलिक की पदोन्नति पर फैसला करने के लिए बैठक की. न्यायमूर्ति मलिक का नाम पहली बार पिछले साल नौ सितंबर को जेसीपी के सामने आया था.

इस्लामाबाद: लाहौर उच्च न्यायालय की न्यायाधीश आयशा मलिक (lahore high court judge ayesha malik) पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश (pak first woman supreme court judge) बन सकती हैं.

एक उच्चाधिकार समिति द्वारा उनकी पदोन्नति को मंजूरी दिए जाने के बाद पाकिस्तान बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश की नियुक्ति के करीब पहुंच गया. डॉन अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया कि प्रधान न्यायाधीश गुलजार अहमद की अध्यक्षता में पाकिस्तान के न्यायिक आयोग (जेसीपी) ने न्यायमूर्ति मलिक की पदोन्नति को चार के मुकाबले पांच मतों के बहुमत से मंजूरी दे दी.

जेसीपी द्वारा मंजूरी के बाद उनके नाम पर संसदीय समिति द्वारा विचार किया जाएगा जो अमूमन जेसीपी की सिफारिश के खिलाफ नहीं जाती है.

यह दूसरी बार है जब जेसीपी ने न्यायमूर्ति मलिक (justice ayesha malik) की पदोन्नति पर फैसला करने के लिए बैठक की. न्यायमूर्ति मलिक का नाम पहली बार पिछले साल नौ सितंबर को जेसीपी के सामने आया था.

पढ़ें: 'भ्रष्ट और बेईमान' व्यक्ति के रूप में इमरान का पर्दाफाश हुआ : नवाज शरीफ

तब उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों में मलिक के वरिष्ठता क्रम को लेकर उनकी उच्चतम न्यायालय में पदोन्नति का विरोध हुआ था.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.