ETV Bharat / international

काबुल में रिहायशी इलाके पर दागे गए 23 मोर्टार, आठ लोगों की मौत

author img

By

Published : Nov 21, 2020, 5:21 PM IST

काबुल के कई रिहायशी इलाकों में आज दो कारों से करीब 23 मोर्टार दागे गए. इस हमले में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 31 अन्य घायल हो गए. इस हमले की अभी तक किसी ने कोई जिम्मेदारी नहीं ली है. वहीं, तालिबान ने भी एक बयान जारी कर कहा कि हमले में उनका हाथ नहीं है.

Kabul attack
आवासीय इलाके पर मोर्टार दागे

काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी के कई हिस्सों में शनिवार को करीब 23 मोर्टार दागे गए, जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 31 अन्य घायल हो गए.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारीक एरियन ने बताया कि दो कारों से मोर्टार दागे गए. तड़के हुए इस हमले की अभी तक किसी ने कोई जिम्मेदारी नहीं ली है. हमले में काबुल के रिहायशी इलाके वजीर अकबर खान को निशाना बनाया गया, जहां कई राजनयिक मिशन के आवास हैं.

तालिबान ने कहा- हमले में हमारा हाथ नहीं
तालिबान ने तत्काल एक बयान जारी कर हमले में किसी तरह का कोई हाथ ना होने की बात कही है. इस्लामिक स्टेट से संबद्ध संगठन भी यहां काफी सक्रिय हैं और हाल ही में यहां हुए हमलों की उसने जिम्मेदारी ली थी.

पढ़ें: 2016 विमान हादसा : जांच रिपोर्ट में पीआईए इंजीनियरों को ठहराया गया दोषी

सुरक्षाकर्मी की मौत, तीन अन्य घायल
इन हमलों में दो शिक्षण संस्थाओं को भी निशाना बनाया गया था, जिसमें छात्रों समेत 50 से अधिक लोग मारे गए थे. काबुल के पुलिस प्रवक्ता फरदावस फरामाज ने बताया कि काबुल में हमले के कुछ घंटे बाद राजधानी के पूर्वी इलाके में एक कार में लगे बम के फटने से एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.