ETV Bharat / international

पाकिस्तान में भीषण बस दुर्घटना, 26 लोगों की मौत, 13 घायल

author img

By

Published : Sep 22, 2019, 5:26 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 2:32 PM IST

पाकिस्तान में एक बड़े सड़क हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 13 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. घटना में बस ने पहाड़ में टक्कर मार दी, जिसके बास ड्राइवर का बस पर काबू न रहा. जानने के लिए पूरा मामला, पढ़ें विस्तार से...

पाकिस्तान में बस दुर्घटना. (सौ. @dawn_com)

इस्लामाबाद: उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में एक बस के पहाड़ में टक्कर मारने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और अन्य 13 लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि पहाड़ी रास्ते पर वाहन मोड़ते समय चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया था, जिस कारण यह हादसा हुआ.

उन्होंने बताया कि हादसा गिलगित-बाल्टिस्तान (जीबी) के पास खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की सीमा पर बाबुसर टोप इलाके में हुआ. 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की एक खबर के अनुसार बस स्कार्दू से रावलपिंडी जा रही थी. बस में 16 सैन्य कर्मी सहित 40 यात्री सवार थे.

गिलगित-बाल्टिस्तान के मुख्यमंत्री के प्रवक्ता राशीद अरशद ने मलबे से महिला और बच्चों सहित 26 लोगों के शव बरामद होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि 13 यात्रियों को चिलास जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से कुछ की हालत गंभीर है.

bus accident in pakistan
पाकिस्तान में बस दुर्घटना. (सौ. @dawn_com)

डायमर पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद वकील के अनुसार बस एक निजी कम्पनी की थी, जो स्कार्दू से रावलपिंडी जा रही थी. रविवार सुबह चालक ने एक मोड़ पर वाहन पर से संतुलन खो दिया और वह पहाड़ से जा टकराई. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि चालक ने वाहन पर से संतुलन कैसे खोया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि राहत एवं बचाव दलों को मौके पर भेज दिया गया है. जीबी सरकार से एक हेलीकॉप्टर मुहैया कराने की अपील भी की गई है ताकि शवों को पहचान के लिए स्कार्दू लाया जा सके.

पढ़ें: 'कश्मीर को लेकर तनाव का 'तापी' पर प्रभाव नहीं पड़ेगा'

बाबुसर पास मार्ग का इस्तेमाल अधिकतर पर्यटकों द्वारा किया जाता है. यह हर वर्ष जून से अक्टूबर के बीच खुलता है. बाकी समय बर्फबारी के चलते यह मार्ग आवाजाही के लिए बंद रहता है. इस्लामाबाद से गिलगित-बाल्टिस्तान जाने के लिए यह सबसे छोटा रास्ता है.

ZCZC
PRI GEN INT
.PESHAWAR FGN14
PAK-BUS-LD CRASH
26 killed as passenger bus rams into mountain in Pakistan
(Eds: Updating with more details)
         Peshawar, Sep 22 (PTI) A bus rammed into a mountain on Sunday after the driver lost control while taking a turn on a hilly road in Pakistan's northwest, killing at least 26 people, including children, and injuring 13 others, police said.
         The accident happened in the Babusar Top area, bordering Khyber Pakhtunkhwa province with Gilgit-Baltistan (GB).
         The bus was going towards Rawalpindi from Skardu city and there were 40 passengers, including 16 Pakistan Army personnel, the Express Tribune reported.
          Rasheed Arshad, a spokesman for the Gilgit-Baltistan chief minister, confirmed that 26 bodies, among them women and children, have been retrieved from the wreckage.
         He said 13 passengers were admitted to the district headquarters hospital in Chilas and some of them were in critical condition.
         The passenger bus, belonging to a private company, departed from Skardu on Saturday for Rawalpindi. On Sunday morning, the driver lost control of the bus while taking a turn and it collided against a mountain. It is not clear yet how the driver lost control of the vehicle, according to Diamer police spokesperson Mohammad Wakeel.
         Police said that rescue and police teams had been dispatched to the site of the accident. Additionally, a helicopter has been requested from the GB government so as to transport the bodies to Skardu following identification, Dawn News reported.
         The Babusar Pass road, frequently used by tourists, remains open from the end of June to October every year. It is then closed following heavy snowfall at Babusar Top.
         The route presents the quickest road means to travel to Gilgit-Baltistan from Islamabad. PTI
AMS
09221359
NNNN
Last Updated : Oct 1, 2019, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.