ETV Bharat / international

नेपाल ने भारतीय भूभाग वाले नक्शे की किताबों का वितरण रोका

author img

By

Published : Sep 23, 2020, 2:01 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 2:26 PM IST

नेपाल ने उन नई किताबों का वितरण रोक दिया है, जिसमें तीन रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण भारतीय क्षेत्रों को अपने भूभाग के रूप में दर्शाने वाले देश के संशोधित राजनीतिक मानचित्र को शामिल किया गया है. मीडिया में मंगलवार को आई खबरों में कहा गया कि उनमें कई तथ्यात्मक त्रुटियां हैं.

नेपाल की किताब में भारत का नक्शा
नेपाल की किताब में भारत का नक्शा

काठमांडू : नेपाल के विवादित नक्शे में दिखाए गए तीन इलाके भारत के भौगोलिक अंग हैं. नेपाल द्वारा भूभागीय दावों को 'कृत्रिम रूप से बढ़ाकर' पेश किए जाने को भारत पहले अस्वीकार्य कर चुका है. नए नक्शे में नेपाल ने जिन भारतीय क्षेत्रों पर अपना दावा किया है, इस संबंध में नेपाल में कई पुस्तकें भी प्रकाशित की गई हैं. हालांकि, नेपाल ने इन किताबों के वितरण पर रोक लगा दी है. बता दें कि नेपाल की संसद ने विगत मई माह में लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा इलाकों को अपने भूभाग में दर्शाने वाले नए राजनीतिक मानचित्र को मंजूरी दी थी.

काठमांडू पोस्ट की खबर के मुताबिक मंत्रिमंडल की एक बैठक में मंगलवार को शिक्षा मंत्रालय से कहा गया कि वह कक्षा नौवीं से 12वीं तक की इन किताबों की और प्रतियों का मुद्रण और वितरण न करें क्योंकि भूमि प्रबंधन व सहकारी मंत्रालय तथा विदेश मंत्रालय की तरफ से कुछ आपत्तियां व्यक्त की गई हैं.

भूमि सुधार एवं सहकारी मंत्रालय के प्रवक्ता जनक राज जोशी ने कहा, 'शिक्षा मंत्रालय के पास नेपाल के भौगोलिक इलाकों को बदलने का अधिकार नहीं है और किताब में त्रुटियां हैं. 'उन्होंने कहा कि बिना विशेषज्ञता वाले विषय पर शिक्षा मंत्रालय द्वारा तैयार किताब में गड़बड़ियां हैं और उच्चाधिकारियों को इन्हें ठीक करने के लिए कदम उठाने को कहा गया है.

नेपाल सरकार के संबंधित निकाय ने अभी देश के संशोधित भौगोलिक क्षेत्र की घोषणा औपचारिक रूप से नहीं की है. जोशी ने कहा, 'देश के कुल क्षेत्रफल की घोषणा करने वाली आधिकारिक एजेंसी सर्वेक्षण विभाग ने क्षेत्रफल को लेकर कोई फैसला नहीं किया है.'

नेपाल के शिक्षा मंत्री गिरिराज मणि पोखरेल ने 15 सितंबर को 'नेपाली भूभाग और संपूर्ण सीमा स्वाध्याय सामग्री' शीर्षक वाली 110 पन्नों की किताब का विमोचन किया गया था. यह किताब देश के भूभाग से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों और उसके सीमा विवादों खासकर भारत के साथ का जिक्र करती है.

Nepal's Education Minister Giriraj Mani Pokharel
नेपाल के शिक्षा मंत्री गिरिराज मणि पोखरेल

इस किताब में नेपाल का नया क्षेत्रफल 147,641.28 वर्ग किलोमीटर दर्शाया गया है, जिसमें 460.28 वर्ग किलोमीटर वाला कालापानी का इलाका भी है, जिसे मंत्रिमंडल द्वारा 20 मई को नेपाल के नए राजनीतिक मानचित्र में शामिल किया गया था.

पढ़ें - भारत और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को नेपाल भेजेगा नया नक्शा : मंत्री

पोखरेल ने कहा कि उन्होंने कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा समेत नेपाली क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए एक अभियान शुरू किया था. उन्होंने 'काठमांडू पोस्ट' को बताया कि किताब का वितरण फिलहाल रोक दिया गया है.

Last Updated : Sep 23, 2020, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.