ETV Bharat / international

काबुल के मैरिज हॉल में विस्फोट, 63 लोगों की मौत ,182 लोग घायल

author img

By

Published : Aug 18, 2019, 4:39 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 8:44 AM IST

कॉन्सेप्ट इमेज

काबुल के मैरिज हॉल में विस्फोट होने से 63 लोगों की मौत हो गई है और 182 से ज्यादा लोग घायल हो गए. पढ़ें पूरी खबर....

काबुलः अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार रात को एक शादी समारोह में आत्मघाती बम हमले में कम से कम 63 लोग मारे गए ओर 182 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने बताया, 'घायलों में महिलाएं एवं बच्चे शामिल हैं.'

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि शादी में 1,000 से अधिक लोग आमंत्रित थे जिससे चलते ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यह इस साल काबुल में अब तक का सबसे वीभत्स हमला हो सकता है. तालिबान और इस्लामिक स्टेट दोनों ही काबुल में हमले करते रहते हैं.

प्रत्यक्षदर्शी गुल मोहम्मद ने बताया कि विस्फोट उस मंच के पास हुआ जहां संगीतकार थे और वहां मौजूद सभी युवा, बच्चे और बाकी लोग मारे गए.

हमले में घायल हुए एक व्यक्ति मोहम्मद तूफान ने बताया कि कई मेहमान मारे गए.

हमले में बचे अहमद ओमीद ने बताया, 'कई लोग मारे गए और जख्मी हो गए. मैं दूसरे कमरे में दूल्हे के साथ था जब हमने धमाके की आवाज सुनी और मैं किसी को ढूंढ नहीं पाया. सभी लोग हॉल के आसपास पड़े हुए थे.'

एक स्थानीय अस्पताल के बाहर हमले में मारे गए एवं जख्मी हुए लोगों के परिजन जोर-जोर से रो रहे थे.

अल्पसंख्यक शिया हजारा समुदाय का घर कहे जाने वाले पश्चिम काबुल के दुबई सिटी वेडिंग हॉल में यह विस्फोट हुआ.

सात अगस्त को इसी इलाके में अफगान सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए तालिबान ने कार बम विस्फोट किया था जिसमें 14 लोग मारे गए थे और 145 घायल हो गए थे जिनमें अधिकांश महिला, बच्चे और अन्य नागरिक थे.

दशकों से युद्ध से जूझ रहे शहर में बड़े और भव्य वेडिंग हॉल सामुदायिक जीवन के आकर्षण का केंद्र है. यहां एक शादी पर हजारों डॉलर तक खर्च कर दिए जाते हैं.

पढे़ं- लीबिया में सांप्रदायिक झड़पों में 90 मरे और 200 से अधिक घायल

राष्ट्रपति अशरफ गनी के प्रवक्ता सादिक सिद्दीकी ने टि्वटर पर कहा, 'काबुल में एक वेडिंग हॉल में आत्मघाती हमले की खबर से बहुत दुखी हूं. हमारे लोगों के खिलाफ एक जघन्य अपराध, यह कैसे मुमकिन है कि किसी व्यक्ति को प्रशिक्षण दो और उसे एक शादी में जाकर खुद को उड़ाने के लिए कहो.'

ZCZC
PRI GEN INT
.KABUL FGN1
AFGHAN-BLAST
Dozens dead or hurt in wedding hall blast in Afghan capital
         Kabul, Aug 18 (AP) An explosion ripped through a wedding hall on a busy Saturday night in Afghanistan's capital and dozens of people were killed or wounded, a government official said. Hundreds of people were believed to be inside.
         Interior Ministry spokesman Nusrat Rahimi told The Associated Press there was no immediate information on the cause of the blast. Both the Taliban and a local affiliate of the Islamic State group carry out bloody attacks in the capital.
         The blast at the Dubai City wedding hall in western Kabul, a part of the city that many in the minority Shiite Hazara community call home, shattered a period of relative calm in the city.
         On August 7, a Taliban car bomb aimed at Afghan security forces detonated on the same road in a busy west Kabul neighbourhood, killing 14 people and wounding 145 most of them women, children and other civilians.
         Kabul's huge, brightly lit wedding halls are a centre of community life in a city weary of decades of war, with thousands of dollars spent on a single evening.
         The halls also serve as meeting places, and in November at least 55 people were killed after a suicide bomber sneaked into a Kabul wedding hall where hundreds of Muslim religious scholars and clerics had gathered to mark the birthday of the Prophet Muhammad.
         "Devastated by the news of a suicide attack inside a wedding hall in Kabul. A heinous crime against our people; how is it possible to train a human and ask him to go and blow himself (up) inside a wedding?!!" Sediq Seddiqi, spokesman for President Ashraf Ghani, said in a Twitter post. (AP)
IJT
08180157
NNNN
Last Updated :Sep 27, 2019, 8:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.