ETV Bharat / international

हसीना ने महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मंत्री से इस्तीफा देने को कहा

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 5:37 AM IST

महिलाओं के खिलाफ 'आपत्तिजनक टिप्पणी' पर बांग्लादेश के सूचना राज्य मंत्री मुराद हसन (Murad Hassan) विवादों में घिर गए हैं. प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने उनसे इस्तीफा देने को कहा है.

Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina (file photo)
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (फाइल फोटो)

ढाका : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने महिलाओं के खिलाफ 'आपत्तिजनक टिप्पणी' करने वाले सूचना राज्य मंत्री मुराद हसन को इस्तीफा देने को कहा है. सत्तारूढ़ आवामी लीग के एक नेता ने इस आशय की जानकारी दी.

आवामी लीग के महासचिव और सड़क परिवहन मंत्री ओबैदुल कादर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'प्रधानमंत्री ने मुझसे कहा कि उनसे (हसन) कल सुबह तक इस्तीफा देने को कहें. मैंने उनतक संदेश पहुंचा दिया है.'

कादर ने हसन की टिप्पणियों से इत्तेफाक रखने से इनकार करते हुए कहा कि 'वह उनकी निजी टिप्पणी है और उसका पार्टी से कोई वास्ता नहीं है.' पेशे से डॉक्टर हसन ने देश की मुख्य विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक प्रमुख तारीक रहमान की बेटी और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पोती के खिलाफ मीडिया में 'आपत्तिजनक टिप्पणी' की थी जिसे लेकर उनकी आलोचना हो रही है.

पढ़ें- Maitri Diwas : बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना को याद आई इंदिरा की उदारता

वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक ऑडियो क्लिप में मंत्री एक लोकप्रिय अभिनेत्री के खिलाफ भी गलत टिप्पणी करते सुने गए.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.