ETV Bharat / international

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव : ट्रंप ने बताया कब स्वीकार करेंगे अपनी हार

author img

By

Published : Dec 3, 2020, 7:52 PM IST

अमेरिकी में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन से हारने के बावजूद डोनाल्ड ट्रंप अपनी हार मानने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने मतगणना में धांधली होने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि वह अपनी हार कब मानेंगे. जानें...

us election
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर चुनाव नतीजे 'सटीक' निकलते हैं तो वह हार स्वीकार करने को तैयार हैं. हालांकि उन्होंने एक बार फिर राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना में बड़े पैमाने पर धांधली होने और चुनावी कदाचार होने के आरोप दोहराए हैं.

डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन ने मौजूदा राष्ट्रपति तथा रिपबल्किन नेता डोनाल्ड ट्रंप को तीन नवंबर को हुए चुनाव में हार का स्वाद चखाया था. ट्रंप ने इस हार को अस्वीकार करते हुए चुनाव नतीजों को कानूनी चुनौती दी थी.

ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में अपने समर्थकों से कहा, 'मैं चुनाव में हार का बुरा नहीं मानता. मैं निष्पक्ष तथा स्वतंत्र रूप से हुए चुनाव में मिली हार को स्वीकार कर लेता. मैं बस यही चाहता हूं कि अमेरिकी जनता के साथ धोखा न हुआ हो. लिहाजा, हमारे पास इसके सिवा कोई विकल्प नहीं था.

यह भी पढ़ें- मेरी लड़ाई अमेरिकियों का चुनाव में भरोसा कायम रखने के लिए : ट्रंप

उन्होंने कहा, 'मैं चुनाव नतीजे सटीक निकलने पर हार स्वीकार करने को तैयार हूं. मुझे उम्मीद है कि बाइडेन भी ऐसा ही चाहते होंगे.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.