ETV Bharat / international

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रूज़वेल्ट की प्रतिमा को न्यूयॉर्क के संग्रहालय से हटाया जाएगा

author img

By

Published : Jun 23, 2021, 10:08 PM IST

'द न्यूयॉर्क टाइम्स' के मुताबिक, 'न्यूयॉर्क सिटी पब्लिक डिजाइन कमीशन' ने सोमवार को इस प्रतिमा का स्थान बदलने के लिए सर्वसम्मति से मतदान किया.

roosevelt
roosevelt

न्यूयॉर्क : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति थियोडोर रूज़वेल्ट की 'द अमेरिकन म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री' के प्रवेश द्वार पर स्थित प्रतिमा को हटाया जाएगा. कई सालों से इस बात की आलोचना की जा रही है कि यह प्रतिमा औपनिवेशिक अधीनता और नस्लीय भेदभाव का प्रतीक है.

'द न्यूयॉर्क टाइम्स' के मुताबिक, 'न्यूयॉर्क सिटी पब्लिक डिजाइन कमीशन' ने सोमवार को इस प्रतिमा का स्थान बदलने के लिए सर्वसम्मति से मतदान किया. इस प्रतिमा में पूर्व राष्ट्रपति रूज़वेल्ट एक घोड़े पर सवार हैं और उनके साथ एक मूल अमेरिकी निवासी और एक अफ्रीकी व्यक्ति है.

अखबार ने कहा कि प्रतिमा को रूज़वेल्ट की जिंदगी और विरासत को समर्पित किए जाने वाले सांस्कृतिक संस्थान में भेजा जाएगा. कांस्य की प्रतिमा संग्रहालय के सेंट्रल पार्क के पश्चिमी द्वार पर 1940 से है. हाल के वर्षों में प्रतिमा को लेकर आपत्तियां बढ़ी हैं, खासकर जॉर्ज फ्लोयड की हत्या के बाद. उनकी हत्या के बाद पूरे अमेरिका में प्रदर्शन हुए थे.

जून 2020 में संग्रहालय के अधिकारियों ने प्रतिमा को हटाने का प्रस्ताव दिया था. यह संग्रहालय सरकारी संपत्ति पर बना हुआ है, लिहाजा शहर के मेयर बिल डे ब्लासियो ने इस प्रतिमा को हटाने का समर्थन किया है. रूज़वेल्ट 1901 से लेकर 1909 तक देश के 26वें राष्ट्रपति रहे थे और 1919 में उनका निधन हो गया था.

(एपी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.