ETV Bharat / international

US : कुछ दिनों के लिए अमेरिका की 'राष्ट्रपति' रहेंगी कमला हैरिस, जानिए वजह

author img

By

Published : Nov 19, 2021, 10:10 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 10:37 PM IST

अमेरिकी में राष्ट्रपति पद के दायित्व कुछ समय तक उप राष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) निभाएंगी. राष्ट्रपति जो बाइडेन कमला हैरिस को अस्थाई रूप से सत्ता हस्तांतरित करेंगे क्योंकि वह एक नियमित कॉलोनोस्कोपी के लिए एनिस्थिसिया लेने वाले हैं.

उप राष्ट्रपति कमला हैरिस
उप राष्ट्रपति कमला हैरिस

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Biden)अस्थायी रूप से उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को सत्ता हस्तांतरित करेंगे क्योंकि वह एक नियमित कॉलोनोस्कोपी के लिए एनिस्थिसिया लेने वाले हैं. इस दौरान वह इस स्थिति में नहीं होंगे कि अमेरिका के संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन कर सकें. यही वजह है कि कमला हैरिस को कुछ समय के लिए यह अधिकार दिया गया है कि अमेरिका के राष्ट्रपति की तरह उनकी शक्तियों का इस्तेमाल कर सकती हैं.

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक कमला हैरिस राष्ट्रपति पद संभालने वाली पहली महिला होंगी. अमेरिकी इतिहास में राष्ट्रपति पद संभालने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति बाइडेन अपने 79वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर शुक्रवार तड़के वाशिंगटन के बाहर वाल्टर रीड मेडिकल सेंटर चेकअप कराने गए.

इस संबंध में व्हाइट हाउस के प्रेस सचिद जेन साकी ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन शुक्रवार को उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को सत्ता हस्तांतरित करेंगे. इस दौरान वह अपना इलाज कराने के लिए एनिस्थिसिया लेंगे. बाइडेन को हर साल कॉलोनोस्कोपी की जरूरत पड़ती है.

व्हाइट हाउस ने इस साल की शुरुआत में भी यह कहा था कि बाइडेन के अंतिम चेकअप के परिणाम सार्वजनिक किए जाएंगे. दिसंबर 2019 में अपने चुनाव अभियान के दौरान जारी पत्र में बाइडेन के चिकित्सक ने उन्हें 'एक स्वस्थ, जोरदार, 77 वर्षीय पुरुष के रूप में वर्णित किया था, जो राष्ट्रपति पद के कर्तव्यों को सफलतापूर्वक निष्पादित करने के लिए फिट है.

ये भी जानिए
ये भी जानिए

2002 और 2007 में भी हुआ ऐसा

प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा, 'राष्ट्रपति बाइडेन थोड़े समय के लिए उपराष्ट्रपति को सत्ता हस्तांतरित करेंगे. इस दौरान उपराष्ट्रपति वेस्ट विंग में अपने कार्यालय से काम करेंगी. 57 वर्षीय हैरिस उपराष्ट्रपति पद पर काबिज होने वाली पहली महिला हैं. साकी ने उल्लेख किया कि सत्ता का इसी तरह का अस्थायी हस्तांतरण, 'संविधान में निर्धारित प्रक्रिया के बाद' पहले भी किया गया था जब राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने 2002 और 2007 में ऐसा किया था.

पढ़ें- चीनी राष्ट्रपति ने G-20 और कॉप26 में शामिल न होकर गलती की : बाइडेन

Last Updated : Nov 19, 2021, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.