ETV Bharat / international

अमेरिका : ह्यूस्टन में गोली मार कर तीन लोगों की हत्या

author img

By

Published : Jul 1, 2021, 7:30 PM IST

अमेरिका के ह्यूस्टन स्थित एक अपार्टमेंट में बुधवार देर शाम गोलीबारी की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं पुलिस संदिग्ध हमलावर की तलाश कर रही है.

ह्यूस्टन में गोलीबारी
ह्यूस्टन में गोलीबारी

ह्यूस्टन (अमेरिका) : अमेरिका के ह्यूस्टन स्थित एक अपार्टमेंट में बुधवार देर शाम गोलीबारी की घटना में एक बच्ची सहित तीन व्यक्तियों के मारे जाने के बाद पुलिस संदिग्ध हमलावर की तलाश कर रही है.

इस घटना में दो वयस्क व्यक्तियों और एक बच्ची की गोली लगने से मौत हो गई.

ह्यूस्टन सहायक पुलिस प्रमुख पैट्रिका चांतू (Houston Assistant Police Chief Patricia Cantu) ने बताया कि गोलीबारी में करीब 10 साल की एक अन्य बच्ची भी घायल हुई है.

पुलिस जब मौके पर पहुंची तब उसने पाया कि एक पुरुष, एक महिला और करीब पांच से सात साल की आयु की एक लड़की की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. पुलिस का मानना है कि महिला दोनों लड़कियों की मां थी.

पुलिस ने बताया कि घायल लड़की अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत स्थिर है.

यह भी पढ़ें- अमेरिका में हमले में एक पुलिस अधिकारी घायल, एक संदिग्ध मारा गया

सहायक पुलिस प्रमुख ने कहा कि शुरूआती जांच में ऐसा लगता है कि हमलावर मृतकों का परिचित था.

(पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.