ETV Bharat / international

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकियों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा किया : बाइडेन

author img

By

Published : Oct 31, 2020, 1:59 PM IST

donald Trump
डोनाल्ड ट्रंप

तीन नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. उससे पहले सभी प्रत्याशी वोटरों को लुभाने में लगे हैं. इसी कड़ी में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर अमेरिका के लोगों को एक दूसरे के खिलाफ करने व अमेरिका को विभाजित करने का आरोप लगाया.

वॉशिंगटन : डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर अमेरिका के लोगों को नस्ल और जाति के आधार पर एक दूसरे के खिलाफ करने और अमेरिका को विभाजित करने का आरोप लगाया.

मिनेसोटा में शुक्रवार को एक रैली में 77 वर्षीय बाइडेन ने कहा कि अमेरिका अगले और चार वर्षों तक ट्रंप को देश के राष्ट्रपति के रूप में वहन नहीं कर सकता है. बाइडेन ने कहा केवल एक चीज है जो अमेरिका को अलग-थलग कर सकती है और वह खुद अमेरिका है, और डोनाल्ड ट्रंप शुरू से यही करते आ रहे हैं, अमेरिका को विभाजित करना. अमेरिकियों को नस्ल, जाति और राष्ट्रीय मूल के आधार पर एक दूसरे के खिलाफ खड़ा करना. यह गलत है. हम ऐसे नहीं हैं. हर कोई जानता है कि डोनाल्ड ट्रंप कौन हैं. चलिए उन्हें बताएं कि हम कौन हैं.

बाइडेन प्रचार अभियान के दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'हम और चार वर्षों के लिए डोनाल्ड ट्रंप को वहन नहीं कर सकते. 2008 और 2021 में आपने मुझमें और बराक ओबामा पर भरोसा जताया था. हम हर दिन अपने दफ्तर में थे, आपके लिए और पूरे समुदाय के लिए काम कर रहे थे. 2020 में भी मैं वहीं करूंगा. मेरा अभियान डेमोक्रेट, रिपब्लिकन, निर्दलीय, डेमोक्रेट-रिपब्लिकन पदाधिकारियों का मिला जुला है. मैं एक गौरवांवित डेमोक्रेट के रूप में इस चुनाव में उतरा हूं लेकिन मैं एक अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शासन करूंगा.

पढ़ें : 2020 का अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव होगा अबतक का सबसे महंगा चुनाव, 14 अरब डॉलर खर्च होने की उम्मीद

बाइडेन ने कहा कि ट्रंप प्रशासन के साथ सीधे तौर पर काम करने वाले छह जनरल काम छोड़कर जा चुके हैं और उनका कहना है कि ट्रंप अमेरिका के कमांडर इन चीफ होने के योग्य नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'किसी भी अन्य राष्ट्रपति के साथ ऐसा नहीं हुआ.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.