ETV Bharat / entertainment

Bigg Boss 13 फेम पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा का ब्रेकअप!, ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस बनी वजह?

author img

By

Published : Apr 5, 2023, 10:15 AM IST

Updated : Apr 5, 2023, 10:30 AM IST

Bigg Boss 13 से चर्चा में आए पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के ब्रेकअप की खबरें आ रही हैं. वहीं, इस बीच एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस का नाम भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसका कनेक्शन पारस छाबड़ा से बताया जा रहा है.

Bigg Boss 13
पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा

मुंबई : बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर चर्चा में आ गया है. दरअसल, बिग बॉस 13 में अपने रोमांटिक अंदाज से शो की टीआरपी बढ़ाने वाला कपल पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के ब्रेकअप की खबरों ने जोर पकड़ लिया है. कहा जा रहा है कि माहिरा शर्मा ने पारस अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. वहीं, एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस का पारस छाबड़ा पर दिल आ गया है और अब इस खबर से टीवी की दुनिया में शोर में मच गया है. आइए जानते हैं क्या पारस-माहिरा के प्यार के बीच यह पाकिस्तानी एक्ट्रेस दीवार तो नहीं बन गई है?

पारस-माहिरा का ब्रेकअप ?

बता दें कि, पारस और माहिरा दोनों ने एक-दूजे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. वहीं, माहिरा ने अपने इंस्टाग्राम से पारस संग अपनी तस्वीरें भी डिलीट कर दी है. बताया जा रहा है कि बिग बॉस 13 से बाहर आने के बाद दोनों ने चंडीगढ़ का रास्ता पकड़ लिया था और फिर कभी मुंबई नहीं लौटे. वो इसलिए क्योंकि दोनों पंजाब में एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. बीते कई दिनों से पारस और माहिरा को लेकर कोई अपडेट नहीं आई और माहिरा ने भी सारी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं.

क्या यह पाक एक्ट्रेस बनी वजह?

वहीं, पारस और माहिरा के ब्रेकअप के बीच एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने एंट्री ली है. दरअसल, पाक एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर मिनाहिल मलिक ने पारस छाबड़ा को अपना क्रश बताया है. अब इस कपल के ब्रेकअप के बीच मिनाहिल काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल, इस पाक एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पारस को निहारती दिख रही हैं. इस वीडियो के बैकग्राउंड में रंग लगया गाना बज रहा है.

पारस ने पाक एक्ट्रेस पर दिया रिएक्शन

वहीं, पारस छाबड़ा ने भी एक्ट्रेस के इस वीडियो पर रिएक्ट किया है. पारस ने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा है, यह बहुत ज्यादा खूबसूरत है. इतना ही नहीं पारस ने इस वीडियो पर हार्ट इमोजी भी शेयर किया है.

ये भी पढे़ं : बिग बॉस 14 : पवित्रा पुनिया ने की पारस छाबड़ा की आलोचना

Last Updated : Apr 5, 2023, 10:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.