ETV Bharat / entertainment

शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी में 'थाला' धोनी से मिला ये एक्टर कौन?, क्या आपको है मालूम?

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 3, 2023, 3:27 PM IST

SRK Birthday Bash : शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी से एक के बाद एक अब पार्टी की इनसाइड तस्वीरें सामने आ रही है. अब कैप्टन कूल और विश्व कप विजेत एमएस धोनी के साथ इस एक्टर की तस्वीरें आई हैं. क्या आप जानते हैं इस एक्टर को?

MS Dhoni
शाहरुख खान बर्थडे पार्टी फोटो

मुंबई : 'किंग ऑफ रोमांस' शाहरुख खान के बर्थडे का जश्न अभी तक जारी है. बीती 2 नवंबर की रात को शाहरुख ने बॉलीवुड स्टार्स को अपने 58वें बर्थडे पर पार्टी दी, जिसमें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर, करीना कपूर, करिश्मा कपूर समेत कई स्टार्स ने दस्तक दी है. अब शाहरुख खान के बर्थडे बैश में शामिल होने वाले स्टार्स पार्टी से तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. रणबीर और आलिया की शानदार फोटो इस पार्टी से सोशल मीडिया पर फैल रही है. अब शाहरुख खान के बर्थडे से कैप्टन कूल एम एस धोनी की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. वहीं, इस एक्टर ने धोनी के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर उनकी तारीफ की है.

क्या आपको पता है कौन है ये एक्टर?

दरअसल, शाहरुख खान की पार्टी से आईं इन तस्वीरों में धोनी के साथ दिख रहे यह एक्टर कोई और नहीं बल्कि अनिल कपूर के छोटे भाई संजय कपूर हैं. अनिल कपूर तीन भाई हैं, जिसमें सबसे बड़े भाई प्रोड्यूसर बोनी कपूर हैं, जिनकी बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर हैं. शाहरुख खान के बर्थडे बैश में संजय कपूर अपनी पूरी फैमिली के साथ पहुंचे थे और वहां, उन्होंने धोनी के साथ तस्वीरें क्लिक करवा सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

MS Dhoni
भावना पांडे, एम एस धोनी, महीप और संजय कपूर

दूसरी तस्वीर में संजय कपूर अपनी पत्नी की साइड में नीचे बैठे हुए हैं और वहीं, धोनी के दाहिने ओर चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे (व्हाइट ड्रेस) में खड़ी हैं. यह दोनों तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैलने के तैयार हैं.

बता दें, शाहरुख खान बीती 2 नवंबर को 58 साल के हो गये हैं. शाहरुख खान ने अपने 58वें जन्मदिन पर इसलिए पार्टी दी है, क्योंकि उनकी दोनों फिल्में पठान और जवान ने वर्ल्डवाइड 1000-1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है. अब शाहरुख खान की अगली मच अवेटेड फिल्म डंकी है, जिसका टीजर शाहरुख ने अपने जन्मदिन पर जारी किया था. यह फिल्म आगामी 22 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ विक्की कौशल, तापसी पन्नू और बोमन ईरानी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म डंकी को पीके और 3 इडियट्स जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने किया है.

ये भी पढ़ें : शाहरुख खान के बर्थडे पार्टी से रणबीर-आलिया की रोमांटिक फोटो वायरल, साथ में दिखीं शाहीन-करीना-करिश्मा और नव्या
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.