ETV Bharat / entertainment

WATCH: बर्थडे पर King Khan ने फैन इवेंट में अपनी परफॉर्मेंस से जमाई महफिल, 'झूमे जो पठान' पर जमकर थिरके SRK

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 3, 2023, 7:20 AM IST

SRK Grooves on Pathaan And Jawan Song: बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. रात को हुए सेलिब्रेशन में किंग खान 'पठान' और 'जवान' के गानों पर जमकर नाचे.

Shah Rukh Khan Birthday
शाहरुख खान बर्थडे

मुंबई: शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपना 58वां बर्थडे मनाया. किंग खान अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए एक फैन इवेंट शामिल हुए. जहां उन्होंने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों पठान और जवान के गानों पर जमकर वहां उन्होंने 'झूमे जो पठां' और 'नॉट रमैया वस्तावैया' पर ठुमके लगाए. शाहरुख को अपने बर्थडे पर इस तरह झूमते हुए देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए.

शाहरुख ने इस बात के लिए किया फैंस का थैंक्यू
किंग खान अपने बर्थडे पर एक फैन इवेंट में शामिल हुए. हमेशा की तरह, उन्होंने अपने फनी जवाबों और परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत लिया. शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह मंच पर 'झूमे जो पठान' और 'नॉट रमैया वस्तावैया' पर डांस करते हुए आग लगा रहे हैं. अपना वीडियो शेयर करते हुए शाहरुख ने कैप्शन लिखा, 'आप सभी के साथ जश्न मनाना हमेशा खास होता है, मेरा दिन बनाने के लिए धन्यवाद'.

फैन इवेंट में शाहरुख खान ने 'डंकी' के बारे में बात की. उनके साथ 'डंकी' मेकर राजकुमार हिरानी और राइटर अभिजात जोशी भी थे. 'डंकी' ड्रॉप 1 और फिल्म के टीजर के बारे में बात करते हुए, शाहरुख ने कहा, 'दो-ढाई साल से हम 'डंकी' बना रहे हैं और आज उसकी पहली झलक के रूप में Drop 1 क्योंकि हम इतने अच्छे हैं कि हम भी ड्रॉप बोलते हैं. डंकी ड्रॉप 1 आ चुका है जल्द ही Drop 2 भी सामने आएगा.

'डंकी' जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स का कोलेबोरेशन है. जो राजकुमार हिरानी और गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है. इसे अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लन ने लिखा है. 'डंकी' इस दिसंबर 2023 में रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.