ETV Bharat / entertainment

WATCH: रामलीला मैदान में इस गलती पर ट्रोलर्स के निशाने पर आईं कंगना, लोग बोले-पहले प्रेक्टिस कर ली होती

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 25, 2023, 1:48 PM IST

Kangana Ranaut
कंगना रनौत

Kangana Ranaut came under target of trolls: दशहरे के शुभ अवसर पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने रामलीला मैदान में रावण दहन कर इतिहास रच दिया, क्योंकि ऐसा करने वाली वे पहली महिला बनी. वहीं दूसरी तरफ रावण दहन के दौरान ठीक तरीके से धनुष बाण नहीं चला पाने के कारण ट्रोलर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को दशहरे के शुभ दिन पर नई दिल्ली में रावण दहन करने के लिए इनवाइट किया गया था. एक्ट्रेस मंगलवार को लाल किले में दिल्ली की प्रसिद्ध लव कुश रामलीला में रावण के पुतले को आग लगाने वाली पहली महिला बनीं. यहां उन्होंने तीर कमान चलाकर रावण के पुतले का दहन किया और साथ ही 'जय श्री राम' का नारा लगाया. पहले कंगना को खूब प्रशंसा मिली लेकिन रामलीला मैदान का एक वीडियो वायरल होने पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है, जिसमें वे धनुष बाण सही तरीके से नहीं चला पा रही है.

  • कहते है, जिस कला में आपका कौशल न हो उसका प्रदर्शन सार्वजनिक तौर पर करो। मणिकर्णिका फ़िल्म में झाँसी की रानी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत दिल्ली में दशहरे पर रावण जलाने के लिए धनुष से तीर नहीं छोड़ पाई। इतना अभ्यास तो इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान हो जाना चाहिए था।… pic.twitter.com/zK6XIYwdNL

    — Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
रामलीला में रावण दहन के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कंगना हाथ में धनुष लिए हुए हैं और रावण के पुतले की ओर तीर चलाने में असफल हो रही हैं. तीर बार-बार उनके हाथों से छूट रहा था, उनके आस-पास खड़े लोगों ने उन्हें मदद की लेकिन तीन बार प्रयास करने पर भी तीर सही तरीके से नहीं चल सका. आखिर में लव कुश रामलीला समिति के सदस्यों की मदद से कंगना तीर चला सकीं.

ट्रोलर्स ने लिया निशाने पर
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कंगना ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं. एक यूजर ने लिखा, 'मंच पर आने से पहले थोड़ी प्रेक्टिस कर ली होती तो ऐसा नहीं होता'. एक अन्य व्यक्ति ने कहा, 'बॉलीवुड की स्टंट/एक्शन क्वीन होने के नाते ऐसा होना शर्मनाक'. वहीं एक ने लिखा,'मणिकर्णिका में झांसी की रानी का किरदार निभाने वाली कंगना रनौत ठीक से धुनष भी नहीं चला पा रही है'. एक अन्य ने कहा, 'मैं कल्पना नहीं कर सकता कि कंगना उस समय किस तरह की चिंता, शर्मिंदगी महसूस कर रही होगी'. एक ने कहा, 'हर जगह हंसी का पात्र'.

रामलीला में 50 सालों के इतिहास में किसी महिला ने रावण दहन किया है. इसीलिए एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.