ETV Bharat / entertainment

WATCH: यूएस में 'Leo' की Screening के दौरान अनजान व्यक्ति ने थिएटर में फाड़ी स्क्रीन, रोकनी पड़ी विजय की फिल्म, जानें क्या है मामला

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 25, 2023, 1:03 PM IST

Leo Screening Interrupted in US Theatre: साउथ मेगास्टार विजय 'थलापति' की फिल्म लियो रिलीज से पहले ही काफी विवादों का सामना कर चुकी है. अब फिल्म रिलीज होने के बाद फिल्म को लेकर एक और मामला सामने आया है. जिसमें अमेरिका में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एक व्यक्ति ने थिएटर की स्क्रीन फाड़ दी.

leo
लियो

मुंबई: साउथ सुपरस्टार विजय 'थलापति' की हालिया रिलीज फिल्म 'लियो' भारत के साथ ही वर्ल्डवाइड भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. लेकिन हाल ही में यूएस से फिल्म से जुड़ा एक मामला सामने आया है. दरअसल यूएस में 'लियो' की स्क्रीनिंग के दौरान एक व्यक्ति ने थियेटर की स्क्रीन फाड़ दी जिससे स्क्रीनिंग को बीच में ही रोक दिया गया.

  • #Leo screen torn in US. Some distributor who is a victim of buying films from #PharsFilms tore d screen as a warning to other distributors not to buy films from Phars. This is common in Canada.But is happening for the first time in US.🤦‍♂️

    [ThePaniPuri]

    pic.twitter.com/eo1ouQFjUL

    — Christopher Kanagaraj (@Chrissuccess) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
थलापति विजय की 'लियो' पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही धमाल मचा रही है. इस कमर्शियल एक्शन ने दुनिया भर में 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है. हाल ही में, अमेरिका में 'लियो' की स्क्रीनिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति को थिएटर की स्क्रीन फाड़ते हुए देखा जा सकता है. ऐसा कहा जाता है कि लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित इस फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान यूएस में एक नाराज प्रदर्शक या वितरक द्वारा यह काम किया गया है. जिसके बाद फिल्म की स्क्रीनिंग को बीच में ही रोक दिया गया क्योंकि गुस्साए वितरक/प्रदर्शक ने थिएटर की स्क्रीन फाड़ दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक स्क्रीन एक प्रदर्शक या वितरक द्वारा फाड़ी गई थी, जो पहले अमेरिका में एक प्रमुख वितरक फार्स फिल्म्स से प्रभावित था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

'लियो' 19 अक्टूबर को भारी धूमधाम के बीच सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिले वहीं फिल्म ने रिलीज होने तक कई विवादों का सामना भी किया. लियो को लोकेश, रत्ना कुमार और धीरज वैद्य ने लिखा है जिसमें विजय के अलावा विजय, तृषा, संजय दत्त, अर्जुन सरजा, मिसस्किन, सैंडी और गौतम मेनन सहित कई कलाकार हैं. इसका म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया था.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.