ETV Bharat / entertainment

No Kissing On Screen: जानिए क्या है नो किसिंग पॉलिसी, कौन से एक्टर करते हैं फॉलो

author img

By

Published : Feb 12, 2023, 10:21 PM IST

फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार हैं जो शादी से पहले कई बोल्ड किसिंग सीन कर चुके होते हैं. लेकिन शादी के बाद 'नो किसिंग ऑन स्क्रीन' पॉलिसी को फॉलो करते हैं. वहीं कुछ ने बाद के फिल्मों में 'नो किसिंग ऑन स्क्रीन' पॉलिसी को तोड़ देते हैं. आइये जानते हैं, इन कलाकारों को..

VALENTINE WEEK KISS DAY
किस डे स्पेशल

मुंबईः भारत में बॉलीवुड हो यह कोई अन्य क्षेत्रीय भाषा की फिल्में, ज्यादातर फिल्मों में किसिंग सीन आम बात है. इसके बाद भी फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने किसिंग सीन को अपनाया है. फिल्म में ऑन दि चिक किस हो या फोरहेड किस हो या ऑन हैंड्स किस, या फ्रेंच किस, या ईयर लोव किस या नेक किस या नोज किस के रूप में हो. लेकिन फिल्म में किसिंग होता जरूर है. फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार 'नो किसिंग ऑन स्क्रीन' पॉलिसी को फॉलो करते हैं. जानिए इन स्टार्स के बारे में.

ऐश्वर्या राय बच्चनः बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती के दिवानों की कमी नहीं है. ऐश्वर्या राय ने अपने फिल्म में अपने करियर के शुरुआती दिनों में किसिंग सीन करने से इनकार कर दिया. वहीं बाद में ऋतिक रोशन के साथ धूम 2 फिल्म में और रणबीर कपूर के साथ फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में किसिंग सीन कर सबों को चौंका दिया.

kiss Day Special
ऐश्वर्या राय बच्चन

तमन्ना भाटिया: साउथ और बॉलीवुड उद्योग में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की अलग पहचान है. वे एक शर्मीली अभिनेत्री हैं. तमन्नाह ने अपने फिल्मी करियर के शुरुआती दिनों में किसिंग सीन से परहेज किया. लंबे समय तक उसने कभी भी ऑनस्क्रीन किसिंग सीन के लिए हामी नहीं भरी. हालांकि, हाल ही में उन्होंने फिल्म 'प्लान ए प्लान बी' में रितेश देशमुख को किस करने के बाद ऑन-स्क्रीन नो किसिंग पॉलिसी तोड़ दी.

Tamannah Bhatiya
तमन्ना भाटिया

करीना कपूर खान: करीना कपूर खान को फिल्म इंडस्ट्री में बेबो के नाम से जानी जाती है. वे बॉलीवुड में कई स्टार्स के साथ ऑन-स्क्रीन किसिंग सीन कर चुके हैं. 2012 में सैफ अली खान के साथ शादी के बाद करीना कपूर ने नो किस ऑन स्क्रीन पॉलिसी का काफी समय तक पालन किया. लेकिन उन्होंने फिल्म कि एंड का में अर्जुन कपूर को किस कर अपना नियम तोड़ लिया.

kiss Day Special
करीना कपूर खान

सैफ अली खान: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान इंडस्ट्री के हैंडसम अभिनेताओं में से एक हैं. अपनी पत्नी करीना कपूर की तरह उन्होंने भी शादी के बाद किसिंग को ना कह दिया था. हालांकि, अभिनेता ने फिल्म रंगून में कंगना रनौत को किस करके अपनी किसिंग पॉलिसी तोड़ दी थी.

kiss Day Special
सैफ अली खान

शाहरुख खान: फिल्म इंडस्ट्री में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान रोमांस के बादशाह या कहें किंग ऑफ रोमांस कहे जाते हैं. बता दें कि शाहरुख खान बॉलीवुड में बिना किसिंग सीन के हाई डिमांड स्टार हैं. लेकिन 2012 में फिल्म जब तक है जान में कैटरीना कैफ के साथ किसिंग सीन के कारण काफी चर्चा में रहे थे. इन दिनों फिल्म पठान के कारण वे काफी चर्चा में है.

Say No to Kiss
शाहरुख खान

शाहिद कपूर: बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर शादी से पहले शाहिद कपूर ने बॉलीवुड फिल्मों की कई अभिनेत्रियों के साथ ऑन स्क्रीन किसिंग सीन कर चुके हैं. मीरा कपूर से शादी के बाद उन्होंने ऑन-स्क्रीन किस नहीं करने का फैसला किया. बाद में उन्होंने फिल्म रंगून में कंगना रनौत और कबीर सिंह में कियारा आडवाणी को किस करके सभी को चौंका दिया था.

Say No to Kiss Policy
शाहिद कपूर

अजय देवगन: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन के नाम इंडस्ट्री में कई गंभीर और बेहतीन फिल्में हैं. वे दशकों से बॉलीवुड में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. फिल्म 'शिवाय' में 'एरिका कार' को किस करने के बाद उन्होंने अपनी 25 साल पुरानी नो किस ऑन स्क्रीन नीति को तोड़ दिया था.

kiss Day Special
अजय देवगन

ये भी पढ़ें-Valentine Week 2023: वेलेंटाइन वीक के सातवें दिन मनाते हैं Kiss Day, प्रेमियों के पास होता है मौका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.