ETV Bharat / entertainment

Tribute To 26/11 Heroes: टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ सहित इन सेलिब्रिटीज ने अटेंड किया 'Global Peace Honours'

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 26, 2023, 11:05 PM IST

celebrities at gateway of india
सेलेब्रिटीज की शहीदों को श्रद्धांजली (एएनआई)

Global Peace Honours event at Gateway Of India: आज 26 नवंबर को 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले को 15 साल हो गए हैं. इस मौके पर गेटवे ऑफ इंडिया पर दिव्यज फाउंडेशन ने Global Peace Honours इवेंट ऑर्गेनाइज किया जिसमें हमले में शहीद हुए हीरोज को श्रद्धांजली दी जा रही है. जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं.

मुंबई: मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर दिव्यज फाउंडेशन ने Global Peace Honours आयोजित किया. जिसमें 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजली दी गई इसमें महाराष्ट्र के सीएम शिंदे, उपमुख्यमंत्री फडणवीस और श्रीश्री रविशंकर ने भी शहीदों को नमन किया. आज 26 नवंबर को 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले को 15 साल हो गए हैं. इस मौके पर गेटवे ऑफ इंडिया पर दिव्यज फाउंडेशन ने Global Peace Honours इवेंट ऑर्गेनाइज किया जिसमें हमले में शहीद हुए हीरोज को श्रद्धांजली दी जा रही है. जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं.

बॉलीवुड की हस्तियां हुईं शामिल
Global Peace Event में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं. जिनमें टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, कीर्ती कुल्हारी, शाहरुख खान, रूपाली गांगुली सहित कई सेलेब्रिटीज गेटवे ऑफ इंडिया पर शहीदों को श्रद्धांजली देने के लिए मौजूद थे. इनके साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और श्री श्री रविशंकर भी इवेंट में उपस्थित थे.

26/11 के आतंकवादी हमलों की 15वीं बरसी पर, 26 नवंबर, 2023 को मुंबई में 2008 में हुए भयानक 26/11 आतंकवादी हमले की 15वीं बरसी है. पाकिस्तान के 10 आतंकवादियों द्वारा मुंबई के कई हिस्सों में एक साथ किए गए हमलों में 166 लोगों की जान चली गई और 300 से अधिक घायल हो गए. भारतीय सेना और मुंबई पुलिस की वीरता के कारण सभी पाकिस्तानी आतंकवादियों का सफाया हो गया और एक को पकड़ लिया गया. हालांकि, हमलावरों ने ताज पैलेस होटल, ओबेरॉय ट्राइडेंट, नरीमन हाउस और मुंबई के अन्य ठिकानों पर आतंकी हमले किए थे.

  • #NeverForget2611 | #WATCH | Mumbai: Maharashtra CM Eknath Shinde, Deputy CM Devendra Fadnavis, and Sri Sri Ravi Shankar attend the 'Global Peace Honours' event organised by Divyaj Foundation at the Gateway of India to pay tribute to the unsung heroes of 26/11. pic.twitter.com/URdI38CLbt

    — ANI (@ANI) November 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.