ETV Bharat / entertainment

WATCH : परिणीति चोपड़ा ने शेयर किया शादी का वीडियो, सैया राघव चड्ढा को देख फूले नहीं समा रही थीं एक्ट्रेस

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 29, 2023, 5:18 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 6:22 PM IST

WATCH : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने 6 दिन बाद आज 29 सितंबर को आप नेता राघव चड्ढा संग अपनी शादी का एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है.

परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की शादी को आज 29 सितंबर को 6 दिन पूरे हो गए हैं. बीती 24 सितंबर को परिणीति और राघव ने शादी रचाई थी और वहीं, 25 सितंबर को परिणीति ने शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं. इसके बाद आज 29 सितंबर को एक्ट्रेस अपनी शादी का एक खूबसूरत नजारे वाला वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को परिणीति ने अपने पति राघव को डेडिकेट किया है. इस वीडियो में राघव के दूल्हे बनने से लेकर परिणीति की विदाई तक का नजारा शामिल है.

परिणीति ने शुक्रवार को अपने ड्रीमी वेडिंग का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'टू माय हसबैंड.' वहीं, दूल्हे राजा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपनी खूबसूरत वाइफ को थैंक्यू बोला है. राघव ने कैप्शन में लिखा है, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे कभी इस तरह का स्पेशल गिफ्ट मिलेगा, लेकिन मुझे लगता है कि मेरी सिंगर वाइफ को मुझे सरप्राइज देना अच्छा लगता है. आपकी आवाज अब मेरे जीवन का साउंडट्रैक बन गई है. थैंक्यू मिसेज चड्ढा. मैं खुद को दुनिया का सबसे भाग्यशाली आदमी मानता हूं कि आप मेरे साथ हैं.'

परिणीति और राघव का ड्रीमी वेडिंग
वीडियो की शुरुआत परिणीति और राघव की खूबसूरत वेडिंग वेन्यू से होती हैं. इसके बाद राघव को दूल्हा बनाते हुए दिखाया जाता है. दूल्हे राजा अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए पैलेस पहुंचते हैं. राघव को देख चुलबुली परिणीति काफी खुश होती हैं और जोर से उनका नाम पुकारती हैं. राघव, परी को देख फ्लाई किस करते हैं. इस दौरान परिणीति राघव को देखकर छिपती हैं.

वीडियो में परिणीत को जयमाला के लिए मंडप की ओर जाते हुए देखा जा सकता है. अपने हैंडसम दूल्हे को देख परी काफी खुश होती हैं और उन्हें फ्लाई किस करती हैं. वहीं, जयमाला के दौरान दुल्हन की फैमिली को इमोशनल होते हुए देखा जा सकता है. एक-दूसरे को वरमाला पहनाने के बाद परिणीति अपने नए गाने 'ओ पिया' पर राघव के साथ डांस करती दिखती हैं. उधर, सात फेरे पर परिणीत के भाई के आंखें नम होती दिखीं. कपल की शादी का यह वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आया है.

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर

बता दें, इससे पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की हल्दी सेरेमनी की तस्वीर में कपल के लुक की बात करें तो इसमें परिणीति ने रेड कलर की ड्रेस पहनी है और व्हाइट रंग का हैडबैंड लगाया हुआ है. वहीं, राघव को चश्मा लगाए क्रीम कुर्ते पायजामे में बैठे हैं. कपल के चेहरे पर शानदार मुस्कान है.

बता दें, परिणीति और राघव ने अभी तक अपनी हल्दी सेरेमनी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर नहीं की हैं, जबकि फैंस कपल की इन तस्वीरों के इंतजार में बैठे हैं. इधर, कपल के शेयर करने से पहले ही हल्दी सेरेमनी से उनकी खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है.

कब और कहां हुई शादी?

परिणीति और राघव ने बीती 24 सितंबर को उदयपुर के शाही लीला पैलेस में सात फेरे लिए थे. वहीं, 25 सितंबर की सुबह परिणीति अपने सैया राघव संग अपने ससुराल दिल्ली रवाना हुई थीं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 29, 2023, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.