ETV Bharat / entertainment

The Kerala Story Collection : बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का जलवा बरकरार, 12वें दिन आंकड़ा 150 करोड़ के पार

author img

By

Published : May 17, 2023, 2:50 PM IST

सुदीप्तो सेन निर्देशित फिल्म 'द केरल स्टोरी' की बॉक्स ऑफिस पर लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है. उम्मीद की जा रही है कि सप्ताह के अंत तक यह फिल्म कई अन्य फिल्मों को पीछे छोड़ देगी.

The Kerala Story
द केरल स्टोरी

मुंबईः सुदीप्तो सेन निर्देशत फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने 12 वें दिन यानि मंगलवार को 150 करोड़ रुपये के क्लब में जगह बना पक्की कर ली है. लगातार विवादों के बावजूद अदा शर्मा स्टारर यह फिल्म 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई. दूसरे स्थान का दावा करने वाले 'किसी का भाई किसी की जान' और 'तू झूठी मैं मक्कार' को भी 'द केरल स्टोरी' ने पीछे छोड़ दिया है. पश्चिम बंगाल सहित कई अन्य राज्य में बैन के बाद भी फिल्म लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है.

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : द केरल स्टोरी
डे 01 - 05 मई 08.03 करोड़ ओपनिंग डे
डे 02 - 06 मई 11.01 करोड़ +36.77 फीसदी
डे 03 - 07 मई 16.43 करोड़ +46.23 फीसदी
डे 04 - 08 मई 10.03 करोड़ -38.95 फीसदी
डे 05 - 09 मई 11.07 करोड़ +10.37 फीसदी
डे 06 - 10 मई 12.01 करोड़ +08.49 फीसदी
डे 07 - 11 मई 12.54 करोड़ +04.41 फीसदी
डे 08 - 13 मई 12.35 करोड़ -01.52 फीसदी
डे 09 - 13 मई 19.50 करोड़ +57.89 फीसदी
डे 10 - 14 मई 23.75 करोड़ +21.79 फीसदी
डे 11 - 15 मई 10.30 करोड़ -56.63 फीसदी
डे 12 - 16 मई 09.65 करोड़ -06.31 फीसदी
टोटल कलेक्शन 156.69 करोड़

ये भी पढ़ें-The Kerala Story Collection: 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई 'द केरल स्टोरी', जानें 9वें दिन फिल्म ने की कितनी कमाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.