ETV Bharat / entertainment

Star And Fans Selfie Row : कोई पड़ा गले, तो किसी ने मांगा KISS, जबरा फैन की सेल्फी में सोनू निगम समेत ये सेलेब्स गए पिस

author img

By

Published : Feb 21, 2023, 1:00 PM IST

Star And Fans Selfie Row : सिंगर सोनू निगम और स्टार क्रिकेटर पृथ्वी शॉ अंकट्रोल जबरा फैन के हत्थे चढ़ गए. वहीं, बॉलीवुड के ये सितारे भी अपने जबरा फैंस के चलते चर्चा में आए. कोई पड़ा गले तो किसी ने मांगा Kiss.

Star And Fans Selfie Row
सिंगर सोनू निगम

हैदराबाद : अपने चहेते स्टार्स से मिलने की बेताबी और उसके साथ एक सेल्फी लेने के चक्कर में फैंस सबकुछ भुला देते हैं. फैंस इस बात की भी जरा फिक्र नहीं करते हैं कि ऐसा करने से उसके लिए और उसके चहेते स्टार्स दोनों के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है. बावजूद इसके फैंस इन जरूरी बातों को इग्नोर कर अपना मकसद पूरा करने पर ध्यान देते हैं. दरअसल, बीते कुछ दिनों में सेलेब्स और फैंस के बीच कुछ ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिससे फैंस और स्टार के बीच का रिश्ता बदनाम होता जाता रहा है. हालिया घटना की बात करें बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम मुंबई में एक इवेंट के दौरान एक हादसे का शिकार हुए, जहां उनके एक फैन ने सारी मर्यादा लांघते हुए सिंगर पर सेल्फी के लिए हमला कर दिया. इस कड़ी में हाल ही में अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, आदित्य रॉय कपूर और स्टार क्रिकेटर पृथ्वी शॉ फैन की अजीबो-गरीब हरकतों को झेल चुके हैं.

सोनू निगम

बीती सोमवार रात हिंदी सिनेमा के पार्श्व गायक सोनू निगम के साथ एक हादसा हो गया. यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह मुंबई के चेंबूर में एक लाइव कॉन्सर्ट के लिए गए थे. यहां एक फैन ने सोनू संग सेल्फी के लिए उनपर हमला कर दिया. इस शख्स ने सोनू को बाहों में जकड़ लिया और जबरदस्ती करने लगा. बाद में मामले को सिक्योरिटी गार्ड द्वारा निपटा लिया गया.

  • ⚡⚡Singer Sonu Nigam who raised his voice about Azan Loudspeakers attacked by Janab Uddhav Thackeray's MLA Prakash Phaterpekar's son and his goons in music event at Chembur.
    Sonu has some serious injuries and has been taken to the Zen hospital in Chembur. pic.twitter.com/31qfZTawge

    — Surender Singh Rana (@Surende05060255) February 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आदित्य रॉय कपूर

हाल ही में 'आशिकी-2' फेम एक्टर आदित्य रॉय कपूर अपनी हालिया रिलीज वेब-सीरीज 'द नाइट मैनेजर' की प्रमोशन के दौरान ऐसा वाकया हुआ कि वह शर्म के मारे लाल हो गये. प्रमोशन के दौरान एक महिला फैन आईं और उनके साथ सेल्फी ली, फिर यह महिला फैन एक्टर से एक KISS की रिक्वेस्ट करने लगी, जिसे एक्टर ने खुशी-खुशी मना कर दिया. गनीमत है कि यहां कोई विवाद नहीं हुआ.

अक्षय कुमार

इधर, अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म 'सेल्फी' की प्रमोशन में दिल्ली फैंस के बीच पहुंचे थे, जहां अक्षय कुमार को नजदीक से देख एक फैन इतना एक्साइटेड हो गया कि वह सुरक्षा तोड़कर अक्षय के पास आ ही रहा था कि सिक्योरिटी ने उसे धक्का दे दिया, अक्षय की आंखों के सामने यह सब हो रहा था और उन्होंने अपने इस जबरा फैन को बुलाया गले लगाया, यह सब सिर्फ 5 सेकंड में हुआ और इस फैन के लिए जिंदगी भर का किस्सा बन गया.

रणबीर कपूर

बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर रणबीर कपूर की फैन फॉलोइंग भी कुछ कम नहीं हैं. रणबीर की दिवानी ना सिर्फ लड़कियां हैं, बल्कि एक बॉय फैन ने भी ऐसा कारनामा कर दिखाया जो चौंकाने वाला था. दरअसल, रणबीर कपूर अपकमिंग फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' की प्रमोशन के लिए एक कॉलेज गए थे, यहां एक छात्र इतना दिवाना था कि सुरक्षा के सारे घेरे तोड़ वह रणबीर को गले लगाने स्टेज पर चला गया. रणबीर ने भी अपने इस फैन को प्यार से गले लगाया.

पृथ्वी शॉ और सपना गिल

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर पृथ्वी शॉ और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सपना गिल का सेल्फी विवाद तो पूरे देश में गूंज रहा है. दरअसल, हाल ही में पृथ्वी अपने फैंस के साथ एक फाइव स्टार होटल में डिनर के लिए गए थे, जहां भोजपुरी एक्ट्रेस सपना गिल अपने दोस्तों के पृथ्वी शॉ संग जबरन सेल्फी लेने के चक्कर में पुलिस रिमांड पर चली गईं. हालांकि बीती सोमवार रात सपना को जमानत मिल गईं, लेकिन सपना ने बाहर आते ही क्रिकेटर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी.

ये भी पढे़ं : Sapna Gill on Prithvi Shaw : हाथापाई की पूरी कहानी, सपना गिल की जुबानी, बताया पृथ्वी शॉ संग क्या हुआ था उस रात

ये भी पढे़ं : Sapna Gill Vs Prithvi Shaw : जमानत मिलते ही सपना गिल ने क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर लिया बड़ा एक्शन, दर्ज कराई शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.