ETV Bharat / entertainment

Shilpa Setty: पिता की डेथ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुईं शेट्टी सिस्टर्स, तस्वीरें शेयर कर लिखा- Miss You Dad

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 11, 2023, 3:28 PM IST

Updated : Oct 11, 2023, 3:38 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी के पिता का आज डेथ एनिवर्सरी है. दोनों एक्ट्रेस ने अपनी पिता की तस्वीर साझा करते हुए एक इमोशनल नोट शेयर किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी ने आज ही के दिन (11 अक्टूबर) सात साल पहले अपने पिता सुरेंद्र शेट्टी को खो दिया था. सात साल के बाद भी दोनों बहनें अपने पिता याद करती हैं. पिता के डेथ एनिवर्सरी पर दोनों बहनों ने अपने पिता को याद किया है. उन्होंने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर अपने इमोशन्स को साझा किया है.

शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी ने अपने दिवंगत पिता के साथ तस्वीरें साझा करते हुए एक इमोशनल नोट साझा किया. शिल्पा ने पिता की एक खूबसूरत तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, 'ओजी रॉकस्टार. आपको हमेशा याद करती हूं. डैड.' तस्वीर में, सुरेंद्र शेट्टी को एक कार के फ्रंट सीट पर बैठकर कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है.

उधर, शमिता शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पिता के साथ अपनी बहन की भी तस्वीरों को जगह दी है. उन्होंने थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'अनकंडीशनल आपको लव. आई मिस यू डैडी.' पहली मोनोक्रोम तस्वीर में शमिता को अपने पिता के साथ देखा जा सकता है. तस्वीर में पिता-बेटी के बीच एक स्पेशल बॉन्ड देखा जा सकता है. दूसरी तस्वीर एक डांस शो का है, जिसमें सुरेंद्र शेट्टी अपनी बेटी शमिता के साथ स्टेज शेयर करते दिख रहे हैं.

आखिरी तस्वीर काफी स्पेशल है. इस तस्वीर में दोनों बेटियां अपने पिता के साथ एक हैप्पी मोमेंट कैप्चर करती दिख रही हैं. शमिता के इस पोस्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय, आमिर अली ने प्रतिक्रिया दी है. दोनों ने कमेंट सेक्शन में लाल दिल वाले इमोजीज शेयर किए हैं. वहीं, अन्य फैंस ने भी पोस्ट पर अपना प्यार लुटाया है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Oct 11, 2023, 3:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.