ETV Bharat / entertainment

ब्रेकअप के बाद एक साथ दिखे शमिता शेट्टी और राकेश बापट, चेहरे पर दिखी मुस्कान

author img

By

Published : Aug 9, 2022, 7:08 AM IST

बिग बॉस ओटीटी में शमिता शेट्टी और राकेश बापट की बनी जोड़ी भले ही टूट चुकी हो, मगर दोनों की गहरी दोस्ती अभी भी बरकरार है. दोनों साथ में स्पॉट हुए. इस दौरान दोनों मस्ती करते नजर आए.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: सोशल मीडिया पर ब्रेकअप की घोषणा के बाद सुर्खियों में छाने वाले राकेश बापट और शमिता शेट्टी एक साथ देखे गए हैं. शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ में दोनों की जोड़ी बनी थी. दोनों ने अपने ब्रेकअप का ऐलान कुछ दिनों पहले ही किया था. हाल ही में दोनों का गाना 'तेरे विच रब दिसदा' रिलीज हुआ है, जिसमें दोनों साथ में बेहद रोमांटिक और खूबसूरत लग रहे हैं. दोनों भले ही अब एक दूसरे का प्यार नहीं हैं मगर दोनों की दोस्ती बरकरार है.

बता दें कि दोनों साथ में बेहद खुश देखे गए, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस क्लिप में शमिता टैन कलर के फ्लोरल प्रिंट गाउन पहनी हैं. वहीं राकेश ब्लू लाइनिंग शर्ट और व्हाइट जींस पहने हैं, साथ में उन्होंने रेड शूज पहन रखा है, जो उनपर काफी जम रहा है. पैपराजी को पोज देते हुए दोनों बेहद खुश नजर आ रहे है. वहीं दोनों को साथ देखकर उनके फैंस भी खुश नजर आए.

गौरतलब है कि शमिता और राकेश बापट का वीडियो एल्बम 'तेरे विच रब दिस्दा' हाल ही में रिलीज हुआ हैं. इससे पहले शमिता शेट्टी ने सॉन्ग का एक प्रोमो शेयर किया था और कहा था, 'हम प्यार से आपके दिलों पर कब्जा करने आ रहे हैं, गाना 5 अगस्त को रिलीज हो रहा है. दरअसल यह गाना 2 अगस्त को रिलीज होना था,लेकिन नहीं हुआ. इस गाने को सचेत-परंपरा ने कंपोज कर गाया है. गाने के बोल मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं.

यह भी पढ़ें- 25 Years of Pardes: आशिकों के दिलों को कुरेदता है शाहरुख-महिमा की 'परदेस' का गाना, सुनिए...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.