ETV Bharat / entertainment

SRK के बर्थडे में सिद्धार्थ-कियारा का जलवा, नव्या नवेली संग 'Kapoor Sister' ने लगाया ग्लैमरस तड़का

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 3, 2023, 5:44 PM IST

Updated : Nov 3, 2023, 5:52 PM IST

Shah Rukh Khan's 58th birthday Bash: शाहरुख खान का 58वां बर्थडे का जश्न काफी शानदार रहा है. बर्थडे पार्टी से सेलेब्स तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. पार्टी में बॉलीवुड के पावरपैक कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी भी पहुंचे थे. इस पार्टी में कपूर सिस्टर्स की भी फोटो सामने आई है. देखें तस्वीरें...

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: शाहरुख खान ने अपना 58वां बर्थडे काफी शानदार अंदाज से सेलिब्रेट किया. किंग खान के ग्रैंड बर्थडे पार्टी में बी-टाउन के सितारे पहुंचे. सितारों से सजे इस पार्टी में करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, शाहीन भट्ट और नव्या नवेली नंदा के साथ पावर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी गेस्ट लिस्ट में शामिल थे. करिश्मा ने जहां अपने कपूर फैमिली के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की है, वहीं सिद्धार्थ-कियारा की भी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

फिल्म प्रोड्यूसर अश्विनी यार्डी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी संग अपनी तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में अश्विनी ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस और न्यूड मेकअप में खूबसूरत लग रही हैं. वहीं बॉलीवुड एक्टर ऑल ब्लैक लुक में डैपर लग रहे हैं. जबकि उनके बगल में पोज देती कियारा ब्राउन कलर के बॉडीकॉन ड्रेस में कहर ढा रही हैं.

Ashvini Yardi
अश्विनी यार्डी की इंस्टाग्राम स्टोरी

करिश्मा कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर किंग खान के बर्थडे पार्टी से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीर में उनके संग उनकी बहन-एक्ट्रेस करीना कपूर, भाई रणबीर कपूर और भाभी आलिया भट्ट पोज देते नजर आ रही हैं. इनके अलावा तस्वीर में आलिया की बहन शाहीन और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली को भी देखा जा सकता है. तस्वीर को शेयर करते हुए करिश्मा ने कुछ इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा है, 'अपने दोस्तों और परिवार के साथ यादें बनाना.'

कपूर सिस्टर्स और सिद्धार्थ-कियारा के अलावा, गेस्ट लिस्ट में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, जवान के निर्देशक एटली, डंकी के निर्देशक राजकुमार हिरानी, ​​मीरा राजपूत, महेंद्र सिंह धोनी, अर्जुन कपूर, अमृता अरोड़ा और कई सितारे शामिल थें

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 3, 2023, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.