ETV Bharat / entertainment

बर्थडे पर बिग सेलिब्रेशन के लिए निकले शाहरुख-गौरी, बीच सड़क स्टार कपल की कार देख फैंस के बीच मची खलबली, WATCH

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 4:02 PM IST

Updated : Nov 2, 2023, 4:52 PM IST

WATCH : शाहरुख खान अपने 58वें बर्थडे पर बिग सेलिब्रेशन की तैयारी में हैं. ऐसे में शाहरुख खान और गौरी खान पार्टी के लिए निकल चुके हैं और बीच सड़क फैंस स्टार कपल की कार को देख बेचैन हो गये हैं

Shah Rukh Khan
शाहरुख खान

हैदराबाद : शाहरुख खान यानि बादशाह, किंग खान, किंग ऑफ रोमांस, पठान और बॉलीवुड के 'जवान' आज अपनी लाइफ के सबसे खुशनुमा दिन में हैं. आज 2 नवंबर को शाहरुख खान का 58वां बर्थडे है और सुपरस्टार के फैंस के बीच अलग ही क्रेज है. बीती रात से शाहरुख खान के फैंस मन्नत के बाहर डेरा लगाए हुए हैं. वहीं, दूसरी तरफ शाहरुख खान के बर्थडे पर बड़े जश्न की तैयारी हो चुकी है और इसके लिए शाहरुख खान और गौरी खान निकल भी चुके हैं. बिग सेलिब्रेशन के लिए निकले शाहरुख खान और गौरी खान की बीच सड़क कार देख फैंस के बीच खलबली मच गई है.

  • Embracing the love for SRK at MannatYatra 2023 – where dreams meet reality!✨

    Unveiling the Symbol of Fandom: SRK Fans Association Bangalore's Spectacular T-Shirt Launch for MannatYatra 2023 – Celebrating Love, Unity, and Shah Rukh Khan's Legacy!♥️#MANNATYATRA2k23pic.twitter.com/9dKWgojIaL

    — SHAH RUKH KHAN FANS ASSOCIATION (@Srk_bangalore) October 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अब शाहरुख खान और गौरी खान बिग सेलिब्रेशन के लिए पूरी तरह से तैयार है और महफिल सजने में अब बस कुछ ही समय बाकी है. सोशल मीडिया पर आए वीडियो में देखा जा रहा है कि शाहरुख अपनी व्हाइट रंग की चमचमाती कार में जा रहे हैं और उनका कार देख बीच सड़क फैंस के बीच खलबली सी मच गई है. वहीं, सड़क से ट्रैफिक हटाने के लिए कुछ पुलिसकर्मी मौजूद हैं, जो शाहरुख के फैंस पर एक्शन मोड में हैं.

वहीं, दूसरी वीडियो में देखा जा रहा है कि खान सेलिब्रेशन प्वाइंट पर पहुंच चुके हैं. शाहरुख खान को कार से ब्लैक जैकेट पहने निकलते देखा जा रहा है. बता दें, शाहरुख खान अपनी Fan Meet के लिए पूरी तरह तैयार है और अब कुछ ही देर में वह अपने फैंस के सामने होंगे. शाहरुख खान अपने उन सभी फैंस और चाहनेवालों के शुक्रियादा कहेंगे, जिन्होंने किंग खान को बॉलीवुड का पठान बनाया है.

वहीं, शाहरुख खान ने अपने फैंस को बर्थडे पर अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी का टीजर तोहफे के रूप में दिया है. इधर, सोशल मीडिया पर शाहरुख और साउथ स्टार प्रभास के फैंस डंकी के टीजर पर क्यों भिड़ गए हैं...नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर जानें.

ये भी पढ़ें : Dunki vs Salaar : सोशल मीडिया पर भिड़े शाहरुख-प्रभास के फैंस, 'डंकी' का टीजर देख बोले- क्या किंग खान...
Last Updated : Nov 2, 2023, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.