ETV Bharat / entertainment

Sachin Tendulkar HBD : माधुरी दीक्षित से अनिल कपूर तक, इन Celebs ने 'God of Cricket' को विश किया B'day

author img

By

Published : Apr 24, 2023, 1:07 PM IST

Updated : Apr 24, 2023, 1:18 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, जिन्होंने अपने नाम कई रिकॉर्ड किए हैं, उनका आज 50वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने क्रिकेटर को अपने अंदाज में बर्थडे विश किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई : 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज 24 अप्रैल को 50 साल के हो गए हैं. सचिन तेंदुलकर ऑल टाइम बेस्ट क्रिकेटर्स में से एक माने जाते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के दमदार बल्लेबाज कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. वहीं, इस खास मौके फैंस के अलावा बी-टाउन सेलेब्स ने भी सचिन को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम के जरिए सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर सचिन की एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, 'हमारे स्टार को जन्मदिन की शुभकामनाएं. दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज, एक अद्भुत इंसान और साथी टॉरियन. आपकी तरह कोई नही है.'

HBD Sachin Tendulkar
माधुरी दीक्षित का इंस्टाग्राम पर स्टोरी

66 की उम्र में यंग दिखने वाले बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने भी बल्लेबाज को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी और सचिन की एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, 'क्रिकेट के ऑल टाइम ग्रेट में से एक और वास्तव में खेल जगत को जन्मदिन की बधाई. सचिन तेंदुलकर आप न केवल एक प्रेरक खिलाड़ी हैं बल्कि एक महान पति, पिता और नागरिक भी हैं.'

HBD Sachin Tendulkar
अनिल कपूर का इंस्टाग्राम पर स्टोरी

सुनील शेट्टी ने ट्विटर का सहारा लेते हुए सचिन तेंदुलकर को बर्थडे विश किया है. एक्टर ने क्रिकेटर की पुरानी तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में सचिन मैदान में अपनी शानदार के लिए भगवान को धन्यवाद करते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सुनील शेट्टी ने लिखा है, 'एक दिग्गज के लिए एक और मील का पत्थर जिसने लाखों युवाओं को अपने क्रिकेट के सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया है. सचिन तेंदुलकर को 50वें जन्मदिन की बधाई. आपके उत्तम स्वास्थ्य, प्रसन्नता और समृद्धि की सदैव कामना करता हूं. हैप्पी बर्थडे सचिन'.

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपनी और सचिन की एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है और लिखा है, 'दुनिया को दीवाना बनाने वाले खिलाड़ी को जन्मदिन की बधाई'.

यह भी पढ़ें : Sachin@50 : सचिन के करियर को शिखर पर पहुंचाने वाले 5 खास शख्स, जिनको जरूर करेंगे याद

Last Updated : Apr 24, 2023, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.