ETV Bharat / entertainment

Raveena Tandon-Rasha: ऑल ब्लैक लुक में रवीना टंडन ने बेटी राशा संग लूटी महफिल, फैंस बोले- मां की परछाई हैं

author img

By

Published : Jul 16, 2023, 10:34 AM IST

Updated : Jul 16, 2023, 11:00 AM IST

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रवीना टंडन जब भी अपनी बेटी राशा थडानी के साथ मीडिया के सामने आती है तब भी छा जाती है. हाल ही में एक्ट्रेस को अपनी बेटी के साथ एक पार्टी में स्पॉट किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: बॉलीवुड की खूबसूरत डीवा रवीना टंडन आज भी अपने गॉर्जियस लुक से फैंस को दीवाना करती हैं. उनकी फिटनेस और खूबसूरती से कोई भी एक्ट्रेस की उम्र का अंदाजा लगा नहीं लगा सकता कि वो 48 साल की हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को एक पार्टी में अपनी बेटी राशा थडानी के साथ स्पॉट किया गया. ऑल ब्लैक लुक में पार्टी में पहुंची ये मां-बेटी की जोड़ी लाइमलाइट में छाई रहीं.

शनिवार को 'मोहरा' एक्ट्रेस अपनी 18 साल की बेटी राशा थडानी के साथ फिल्म प्रोड्यूसर-राइटर हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लन की हाउट वॉर्मिंग पहुंची. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी बेटी संग पैपराजी के लिए पोज देती नजर आई. रवीना टंडन और राशा ने पार्टी के लिए ऑल ब्लैक लुक को चुना था.

रवीना टंडन के लुक की बात करें तो डीवा एक्ट्रेस ने ब्लैक जंप सूट पर मैचिंग हील्स कैरी कर रखा था. वहीं ग्लोइंग मेकअप और ओपन हेयर से उन्होंने अपने लुक पूरा किया है. वहीं, उनकी बेटी राशा के लुक पर नजर डालें तो राशा ने मिनी बॉडीकॉन शार्ट आउटफिट पहना रखा था. मिनिरल मेकअप और ग्लॉसी लिप कलर में राशा काफी गॉर्जियस लग रही थीं. उन्होंने टैन कलर के हाई हील्स से अपने खूबसूरत लुक को पूरा किया.

मां-बेटी की इस खूबसूरत जोड़ी का वीडियो एक पैपराजी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं. इनकी वीडियो सामने आते ही नेटिजंस ने अपने-अपने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है. एक फैंस ने लिखा है, 'किसी ने सच ही कहा है कि बेटियां मां की परछाई होती है.' वहीं, दूसरे फैन ने लिखा है, 'मां बेटी की तरह'. जबकि एक फैन ने राशा की तारीफ करते हुए कहा है, 'वह अपनी मां की तरह ही सुंदर है.'

रवीना टंडन की खूबसूरत बेटी राशा बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. वह जल्दी ही अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के साथ अभिषेक उर्फ गट्टू कपूर की निर्देशित अनटाइटल फिल्म में नजर आने वाली हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 16, 2023, 11:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.