ETV Bharat / entertainment

इसी महीने सात फेरे लेंगे 'हाईवे' स्टार रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम, यहां जानें कब और कहां करेंगे शादी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 23, 2023, 6:22 PM IST

Randeep Hooda Lynn Laishram Date : एक्टर रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम के शादी की खबर को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भरा हुआ है. ऐसे में शादी की डेट भी आ चुकी है. यहां जानिए कब और कहां होगी रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: बधाई हो! वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी के बाद एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री की आंगन में शहनाई बजने को तैयार है. जी हां! रणदीप हुडा दूल्हा और उनकी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम दुल्हन बनने को तैयार हैं और दोनों के शादी की डेट भी सामने आ चुकी है. दोनों के शादी की खबरें सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाईं हुई हैं. ऐसे में जानकारी के अनुसार रणदीप और लिन के शादी की डेट के साथ ही कहां शादी होगी ये भी सामने आ चुकी है. दोनों की शादी इसी साल 29 नवंबर को लिन के होमटाउन मणिपुर में होगी.

बता दें कि रणदीप-लिन के शादी को लेकर यह जानकारी सामने आई है कि वे मणिपुर में करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में एक-दूजे का हाथ थामेंगे और सात फेरे लेंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, रणदीप हुडा-लिन लैशराम 29 नवंबर को शादी करने वाले हैं और दोनों इसी हफ्ते मणिपुर के लिए रवाना भी हो जाएंगे. जानकारी के अनुसार शादी का फंक्शन दोपहर में शुरू होगा और शाम तक चलेगा. रिपोर्ट के अनुसार आगे बता दें कि मणिपुरी परंपरा से शादी होगी, जिसमें दूल्हा और दुल्हन पारंपरिक मणिपुरी शादी के परिधान पहनेंगे. शादी में मणिपुरी सिंगर अपनी धून छेड़ेंगे और मेहमान मणिपुरी खाना का आनंद लेते नजर आएंगे.

इसके साथ ही आगे बता दें कि मणिपुर में शादी करने के बाद दोनों दिसंबर में अपने दोस्तों, फैमिली को मुंबई में रिसेप्शन भी देंगे, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे शिरकत करेंगे. इस बीच रणदीप हुड्डा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही 'ड्रामा अनफेयर एंड लवली' में एक्ट्रेस इलियाना डी क्रूज के साथ नजर आएंगे. इसके साथ ही रणदीप जल्द ही मोस्ट अवेटेड विनायक दामोदर सावरकर पर बेस्ड फिल्म 'वीर सावरकर' में भी दमदार अंदाज में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: बधाई हो! इसी साल शादी करने जा रहे हैं रणदीप हुड्डा!, ये खूबसूरत एक्ट्रेस बनेगी दुल्हन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.